कोटा

बस्ती में पानी घुसा तो ग्रामीणों ने ही शुरू करा दी पुलिया..

बुलडोजर मंगवाकर निर्माण सामग्री हटवाई, खुद बनवा दी एप्रोच सड़क
 

कोटाJul 05, 2019 / 09:19 pm

Rajesh Tripathi

बस्ती में पानी घुसा तो ग्रामीणों ने ही शुरू करा दी पुलिया..

रामगंजमंडी. कुंभकोट में नवनिर्मित पुलिया में निर्माण सामग्री पड़ी होने बरसाती पानी निकासी में अवरोध आ गया। इससे कुंभकोट की कॉलोनी में बरसाती पानी का भराव हो गया। कच्चे रास्ते में पानी का भराव होने से वाहन धंसने लगे, इस पर ग्रामीणों ने बुलडोजर मंगवाकर पानी में आने वाले अवरोध हटाए और नवनिर्मित पुलिया को शुरू करा दिया। नवम्बर माह से इस पुलिया से वाहनों की निकासी नहीं हो रही थी।
रंगीन मिजाज सीआई पर गिरी गाज, नालों ने खोली निगम की पोल..
4 मिनट में देखिए कोटा संभाग की 5 बड़ी खबरें…


कुंभकोट की यह पुलिया जोगनखेडी, कुंभकोट, अमृत्तखेडी, लखारिया, गादिया, हनूतियां, कोला, अरनियां कलां, जुल्मी गांवों में आने जाने के लिए सेतु बनी हुई थी। इसके अतिरिक्त झालावाड़ व जुल्मी की लाइम स्टोन खदानों से औद्योगिक क्षेत्र में रफ पत्थर भरकर इसी मार्ग से ट्रक निकलते थे। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व जर्जर अवस्था में पहुंची पुलिया की दीवार ढह गई थी। निर्माण विभाग ने 25 लाख की राशि पुलिया के लिए स्वीकृत करवाई थी। पुलिया का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया था लेकिन इसके ऊपरी हिस्से में बनी सीमेंट सड़क की तराई के कार्य के चलते एप्रोच सड़क बनाकर इसे शुरू नहीं किया जा रहा था। पुलिया शुरू करने की मांग को लेकर के एसएसआईए प्रतिनिधिमंडल निर्माण विभाग से अधिशासी अभियंता से भी मिला था।
‘महापौर जी को स्कूल और निगम में फर्क समझ नहीं आया,
सरकारी गाड़ी में घूमने के अलावा कुछ नहीं किया’

एसोसिएशन प्रतिनिधियों का कहना था कि पुलिया से आवाजाही चालू नहीं होने से कच्चे रास्ते से वाहन चालक अभी गुजर रहे हैं। बरसात में यह रास्ता अवरुद्ध होगा तो वाहनों की निकासी नहीं हो पाएगी। अभियंता ने बरसात से पूर्व इस पुलिया को चालू करने का आश्वासन दिया था। बरसात शुरू हुई तो भारी वाहनों की निकासी कच्ची सड़क से बंद हो गई।
शुक्रवार को नाले में आने वाले पानी की निकासी नहीं होने से कुंभकोट की कॉलोनी में पानी भरा तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने तुरत फुरत में बुलडोजर मंगवाया और पानी में बने अवरोध हटवाए। फिर अवरोध बनी सामग्री को एप्रोच सड़क के गेप वाले हिस्से में भरवाकर पुलिया से वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी।
 

Hindi News / Kota / बस्ती में पानी घुसा तो ग्रामीणों ने ही शुरू करा दी पुलिया..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.