कोटा

शनिवार को भी तेज बारिश की चेतावनी…कोटा संभाग में ये रहे हालात, इन मार्गो का कटा सम्पर्क

heavy rain पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की चेतावनी

कोटाAug 16, 2019 / 11:32 pm

Suraksha Rajora

शनिवार को भी तेज बारिश की चेतावनी…कोटा संभाग में ये रहे हालात, इन मार्गो का कटा सम्पर्क

कोटा. मौसम विभाग ने शनिवार को कोटा, बारां व झालावाड़ जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसमें कोटा, बारां व झालावाड़ जिले भी शामिल है।
कोटा में हाई अलर्ट,कैथून में बाढ़ का जायजा लेने ट्रेक्टर से पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष, लंगर खुलवाया, कलक्टर पर जताई नाराजगी

कहां-कैसे हालात…
ग्राम आरामपुरा, खेडा, रावणजी का चौक, कैथून में 20-25 मकानों में पानी भरने पर एसडीआरएफ , नागरिक सुरक्षा के जवानों के माध्यम से 80 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भिजवाया।
ग्राम जगन्नाथपुरा के मकानों में पानी भरने पर नगर निगम टीम ने 40 लोगों को सुरक्षित निकाला ।
कोटिल्य नगर, हनुमंतखेड़ा में जल भराव होने पर निगम की टीम ने 35 लोगों को सुरक्षित निकाला ।
ग्राम मंडानिया, बोरखंडी में निगम टीम के माध्यम से 40 लोगों को सुरक्षित निकाला।
मोहम्मदपुरा में कालीसिंध नदी में उफान में फंसे 30-35 ग्रामीणों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला।
मदनपुरा ग्राम पंचायत खातौली में डूब क्षेत्र में आने वाले परिवारों को अन्य सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया गया है।
जिले में विभिन्न सड़कों, राजकीय परिसम्पत्तियो, निजी मकानों आदि के नुकसान की प्रारंभिक सूचना के आधार पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को सर्वे के निर्देश दिए हैं।
कैथून एवं अन्य प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान के संबंध में सर्वे कर एनडीआरएफ के नियमों के तहत सहायता प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं।
यह मार्ग भी बंद
झालावाड से बारां.बपावरकलां के पास परवन नदी पर 3-4 फीट पानी होने से रास्ता बन्द है।
कोटा से श्योपुर मार्ग बन्द है।
खातौली से सवाईमाधोपुर जाने वाला मार्ग बन्द है।
कोटा से कैथून और सांगोद मार्ग भी बारिश के चलते जाने बन्द है।

 

Hindi News / Kota / शनिवार को भी तेज बारिश की चेतावनी…कोटा संभाग में ये रहे हालात, इन मार्गो का कटा सम्पर्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.