यह भी पढ़ें
कैथून बाढ़ : भूख से जंग लड़ रहा 900 से ज्यादा परिवार, दो वक्त की रोटी का इंतजाम भी मुश्किल, हर तरफ बर्बादी के निशां
कोटा-खातोली-श्योपुर मार्ग पर भी आवागमन बन्द रहा। ( Khatoli-Sheopur road Closed ) वहीं कुंदनपुर क्षेत्र में उजाड़ नदी में रपट पर पानी भर गया। जिससे नदी पार के गांवों में कुंदनपुर मुख्यालय से सम्पर्क कट गया। वहीं चम्बल नदी में पानी की आवक ज्यादा होने से खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग पर पिछले डेढ़ माह से आवागमन बंद है। यह भी पढ़ें
पार्वती नदी उफान पर, खातौली-श्योपुर व खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग पांचवे दिन भी बंद, सूखनी के बहाव में बही पुलिया
रामगंजमंडी. रामगंजमंडी में कृष्ण जन्मोत्सव पर्व ( krishna janmashtami festival ) मनाने के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार की सुबह 10 बजे तक चला। 10 घंटे की अवधि में 38 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। नगर में अभी तक साढ़े 32 इंच बारिश हो चुकी है। बरसात का यह दौर शनिवार रात को 12 बजकर 10 मिनट पर प्रारंभ हुआ। रातभर बारिश का दौर चलता रहा।
यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: भारी बारिश से कोटा संभाग में 1000 करोड़ की फसलें तबाह, किसानों की आंखों से बहे आंसू
सांगोद. पांच से छह दिन की राहत के बाद बारिश का दौर फिर से शुरू हुआ। शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर तक जारी रही। बाजार लोगों की आवाजाही को तरस गए तो नदियों में पानी की आवक से गांवों के रास्ते अवरुद्ध हो गए। फसलों को लेकर किसानों की चिंता फिर बढ़ गई। उजाड़ नदी उफान पर होने से मार्ग बंद हो गए हैं। शनिवार रात आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के बीच रात दस बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। पन्द्रह मिनट तक तेज बारिश के बाद रातभर रूक-रूककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही।
यह भी पढ़ें