स्टेशन रोड स्थित मनोज व प्रशांति लेन में बरसात का पानी भर गया। इससे लोगों को निकलने में परेशानी हुई।
बारिश के दौरान प्रेम नगर नाले में उफान आने के बाद क्षेत्र की गलियों में पानी भर गया। प्रेमनगर तृतीय में नाले का पानी कई मकानों में घुस गया। यहां नाले पर पानी की चादर चलती दिखाई दी। नीचे के स्तर पर बने मकानों में पानी घुस गया। ऊपरी हिस्से में दहलीज तक पानी पहुंचा। सुबह से शाम तक लोग मकानों में कैद रहे।
रावतभाटा के पठारी क्षेत्र में हुई झमाझम बरसात से चम्बल नदी में पानी की आवक बढ़ गई। इसके चलते जवाहर सागर बांध से 3550 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया। वहीं कोटा बैराज के करीब दो बजे 2 गेट 4-4 फीट खोल कर 9748 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।
बारिश के दौरान आईएल के समाने लिंक रोड पर पानी भर गया है। इस कारण लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
पुलिस लाइन क्षेत्र में क्वार्टरों के सामने भरे बारिश के पानी में कागज की नाव तैराते बच्चे।
बारिश के दौरान जवाहर नगर नाला फिर उफान पर आ गया। इससे पेट्रोल पम्प तक पानी फैल गया। वाहनों व कोचिंग स्टूडेंट्स को निकलने में परेशानी हुई। रास्ते पर घुटनों तक नाले का पानी जमा रहा।
बारिश के दौरान तलवंडी से जवाहर नगर जाने वाले मार्ग पर पानी भरने से तलवंडी क्षेत्र में कॉमर्स कॉलेज चौराहे पर जाम लग गया। वाहन रेंगते हुए निकले। पानी के बहाव के चलते कई ऑटो, टेम्पो, मोटरसाइकिलें बीच रास्ते बंद हो गई। धक्का देकर वाहन निकालने पड़े। कोचिंग छात्रों को निकलने में परेशानी हुई।
भीममंडी थाने में भरा बारिश का पानी।
पुलिस लाइन के सामने स्थित एक क्वार्टर में भरा बारिश का पानी।
तेज बरसात के दौरान माला रोड से छाते लेकर गुजरते हुए।