कोटा

हाड़ौती में झमाझम बारिश, 24 घंटे से लगातार बरस रहे हैं बादल

पूरा सावन बीत जाने के बाद हाड़ौती में बारिश का दौर शुरू हुआ है। पिछले 24 घंटे से बरसात लगातार जारी है।

कोटाAug 08, 2017 / 09:49 am

​Vineet singh

Heavy rain in Kota

हाड़ौती सावन के आखिरी सोमवार को शुरु हुआ बारिश का दौर लगाता जारी है। पिछले 24 घंटे में पूरे सीजन की सबसे ज्यादा बारिश हुई है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर पहुंच गए हैं। वहीं कोटा बैराज के गेट खोलकर अतरिक्त पानी बाहर निकाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल समेत सैकड़ों कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज

पूरे सीजन की सबसे ज्यदा बारिश 

बरसात के पूरे सीजन में एक-दो बार तेज बारिश को छोड़ दिया जाए तो इस बार पूरा हाड़ौती पानी के लिए तरसता नजर आया। सावन गुजरता देख इस बार किसानों के चेहरे मुरझा गए और लोग भी गर्मी के मारे खासे परेशान दिखे, लेकिन सोमवार शाम पांच बजे से बरिश का ऐसा दौर शुरू हुआ जो मंगलवार तक लगातार जारी है। अकेले कोटा में इस पूरे सीजन में सिर्फ 300.4 एमएम बरसात हुई। जिसमें पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 102.6 एमएम बरसात दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा 

गर्मी से मिली राहत
बारिश ना होने के कारण हाड़ौती का पारा लगातार बढ़ा हुआ था। वहीं उमस से खासी परेशानी हो रही थी, लेकिन सोमवार शाम से शुरु हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत दे दी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारें बीतते हुए सावन में लोगों के चेहरों पर रौनक बनकर बरस रही हैं। वहीं सूख रहे खेतों के लिए मानो अमृत साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें

हैंगिंग ब्रिज की लोड टेस्टिंग रिपोर्ट हुई फेल, अटका उदघाटन

झालावाड़ में भी झमाझम
सोमवार को झालावाड़ जिले में भी अच्छी बारिश हुई। जिले में अब तक कुल 6053 तथा औसत 504.38 एमएमल बारिश हो चुकी है। वहीं सावन के आखिरी सोमवार को जिले के रीछवा, पनवाड़, बकानी और झालरापाटन कस्बों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। काफी इंतजार के बाद आई बारिश ने लोगों को खासा सुकून पहुंचाया। गर्मी से तो राहत मिली ही सूखती फसलों को भी पानी मिल गया। जिससे किसानों के चहेरे खिल उठे। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / हाड़ौती में झमाझम बारिश, 24 घंटे से लगातार बरस रहे हैं बादल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.