यह भी पढ़ें
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल समेत सैकड़ों कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज
पूरे सीजन की सबसे ज्यदा बारिश बरसात के पूरे सीजन में एक-दो बार तेज बारिश को छोड़ दिया जाए तो इस बार पूरा हाड़ौती पानी के लिए तरसता नजर आया। सावन गुजरता देख इस बार किसानों के चेहरे मुरझा गए और लोग भी गर्मी के मारे खासे परेशान दिखे, लेकिन सोमवार शाम पांच बजे से बरिश का ऐसा दौर शुरू हुआ जो मंगलवार तक लगातार जारी है। अकेले कोटा में इस पूरे सीजन में सिर्फ 300.4 एमएम बरसात हुई। जिसमें पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 102.6 एमएम बरसात दर्ज की गई। यह भी पढ़ें
राजस्थान में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा
गर्मी से मिली राहतबारिश ना होने के कारण हाड़ौती का पारा लगातार बढ़ा हुआ था। वहीं उमस से खासी परेशानी हो रही थी, लेकिन सोमवार शाम से शुरु हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत दे दी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारें बीतते हुए सावन में लोगों के चेहरों पर रौनक बनकर बरस रही हैं। वहीं सूख रहे खेतों के लिए मानो अमृत साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें
हैंगिंग ब्रिज की लोड टेस्टिंग रिपोर्ट हुई फेल, अटका उदघाटन
झालावाड़ में भी झमाझमसोमवार को झालावाड़ जिले में भी अच्छी बारिश हुई। जिले में अब तक कुल 6053 तथा औसत 504.38 एमएमल बारिश हो चुकी है। वहीं सावन के आखिरी सोमवार को जिले के रीछवा, पनवाड़, बकानी और झालरापाटन कस्बों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। काफी इंतजार के बाद आई बारिश ने लोगों को खासा सुकून पहुंचाया। गर्मी से तो राहत मिली ही सूखती फसलों को भी पानी मिल गया। जिससे किसानों के चहेरे खिल उठे।