दिल की सेहत के लिए संकल्पित हार्टवाइज ग्रुप एक बार फिर दौड़ आयोजन को लेकर नए उत्साह से तैयार है। ग्रुप की पहल पर सेहत के लिए ‘वॉक ओ रन 2018’ आगामी 25 फरवरी को आयोजित होगी। इस साल दौड़ बड़े स्तर पर होने जा रही है। कोटा में पहली बार हॉफ मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। इसके साथ ही 10 किमी की दौड़ व 6 किमी की वॉक भी होगी। इसमें देशभर के मैराथन धावक शामिल होंगे। इसकी घोषणा उम्मेद क्लब में आयोजित हार्टवाइज ग्रुप की प्रेसवार्ता में रविवार को की गई। इस मौके पर सिटी एसपी अंशुमान भौमिया, महापौर महेश विजय व विद्युत विभाग के संभागीय मुख्य अभियंता बी.एल. पचेरवल मौजूद रहे।
गु्रप के संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि वॉक ओ रन के तीसरे सीजन में पहली बार मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर के बाद राजस्थान में कोटा दूसरा शहर होगा, जहां हॉफ मैराथन होगी। इस मौके पर अतिथियों ने वॉक ओ रन के पोस्टर, स्टीकर व रूट-मेप का विमोचन किया। इसके अलावा इस साल हेल्थ एक्सपो भी लगाया जाएगा। शहरवासी पूरे रास्ते में लाइव बैण्ड की धुनों पर झूमेंगे, स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक करती मैसेज गैलरी से प्रेरित होंगे। फ न गेम्स हंसने पर मजबूर कर देंगे।
यह भी पढ़ें
खौफनाक! टीचर ने पहले मार-मार कर तोड़ा डंडा और निकाला खून, तब निकला नेपाली स्टूडेंट का दम ऐसी होगी मैराथन 21 किमी की हॉफ मैराथन 25 फ रवरी रविवार सुबह 6.30 बजे होगी। इसके अलावा 10 किमी की दौड़ व 6 किमी की वॉकेथॉन होगी। मैराथन के लिए देशभर से धावकों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफ लाइन दोनों मोड से शुरू हो चुके हैं, रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है। वॉकेथॉन के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं होगा। मैराथन और वॉकेथॉन के मार्ग अलग-अलग होंगे।ये होगा मार्ग
21 किमी हॉफ मैराथन रूट निदेशक विनेश गुप्ता एवं निखिल जैन ने बताया कि शुरुआत शहीद पार्क से होगी। यहां से अंटाघर सर्किल, बारां रोड, एसपी ऑफिस, माला रोड, क्लॉक टावर, सेंटपॉल्स स्कूल, हाट रोड, यू टर्न माला रोड, आर्मी स्कूल, इनर माला रोड, गो कार्टिग, सूचना केन्द्र, गवर्नमेंट कॉलेज व वापस शहीद पार्क में समापन होगा।
– 21 किमी के लिए इस मार्ग के दो चक्कर।
– 10 किमी के लिए उपरोक्त मार्ग का एक चक्कर। 6 किमी वॉकथॉन
– स्टेडियम से रवाना होकर अंटाघर चौराहा, एसपी ऑफिस के सामने से होकर आर्मी रोड, यहीं से वापस घूमकर वापस आएगी।
– स्टेडियम से रवाना होकर अंटाघर चौराहा, एसपी ऑफिस के सामने से होकर आर्मी रोड, यहीं से वापस घूमकर वापस आएगी।
यह भी पढ़ें
Video: जीतना इनकी फितरत में है, तगारी-फावड़ा ले मौर्चे पर डटे जवान, गंदगी को चटाई धूल ये रहे थे पिछले विजेता – केन्या के फिलिप यीएगो ने 29 मिनट 53 सैकण्ड में 10 किमी दौड़ पूरी की थी।– केन्या के चाल्र्स ने 30 मिनट 14 सैकण्ड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान पाया था।
हेल्थ क्रान्ति आई सीटी एसपी अंशुमान भौमिया का कहना है कि पिछले दो-तीन साल में कोटा में हेल्थ क्रांति आई है। स्वास्थ्य के लिए एक साथ बीस हजार लोगों का सड़कों पर दौडऩा जागरूकता का परिणाम है। यह जिंदगी बचाने की एक मुहिम है।
Read More: कोटा में 2 मौतों की गुत्थी उलझी! एक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत तो दूसरे का शव मिला रेलवे स्टेशन के बाहर अच्छे परिणाम आएंगे महेश विजय महापौर का कहना है कि हार्टवाइज ग्रुप अपना महत्वपूर्ण समय शहर के लोगों की सेहत के लिए निकालकर जागरूकता का प्रयास कर रहा है, यह अनुकरणीय है। आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम आएंगे।
तैयारियों को लेकर बैठक इससे पहले ग्रुप सदस्यों की बैठक हुई। इसमें आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। ग्रुप के तरूमीतसिंह बेदी व कमलदीप सिंह ने बताया कि टीम पूरे साल स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियां करती है। पार्कों में ओपन जिम शुरू कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य दिया जा रहा है। वहीं सीपीआर पद्धति के बारे में कार्यशाला आयोजित कर बचाव के बारे में बता रहे हैं। इस दौरान कपिल जैन, डॉ. सुरभि गोयल, डॉ. अनीश खण्डेलवाल, वीनेश गुप्ता, सीए निखिल जैन, बृजेश शर्मा नीटू, अजय मित्तल, अमित धारीवाल, राजेश शर्मा, चन्द्रेश शर्मा, अनुज दलाल, राहुल सेठी, डॉ. सिद्धार्थ माथुर, सुमित अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा तथा आशीष अरोड़ा मौजूद रहे।