यह भी पढ़ें
नोटबंदी के बाद सरकार ने बनाई ये घातक प्लानिंग, कभी भी हो सकती है लागू सेंट्रल लैब नहीं भेज रही पूरे आंकड़े एमबीएस अस्पताल स्थित सेन्ट्रल लैब से सीएमएचओ ऑफिस भेजे जा रहे डेंगू पीडि़तों के आंकड़े हकीकत से बहुत कम हैं। डेंगू की भयावहता शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों में साफ दिखाई पड़ रही है। अस्पतालों में डेंगू पीडि़तों की ज्यादा संख्या के कारण पलंग तक उपलब्ध नहीं हैं। इसके विपरीत सेन्ट्रल लैब और सीएमएचओ ऑफिस में डेंगू पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट में बड़ा खेल चल रहा है। सरकार को गलत आंकड़े भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
ताजमहल का निर्माण रुकवाना चाहते थे राजा जयसिंह, शाहजहां के फरमानों से हुआ चौंकाने वाला खुलासा ये कैसा फार्मूला? सेन्ट्रल लैब से डेंगू मरीजों की रोजाना की रिपोर्ट सीएमएचओ ऑफिस भेजी जाती है। लैब स्टाफ द्वारा जिन मरीजों के पते-ठिकाने, मोबाइल नम्बर किसी कारण से दर्ज नहीं हो पाते, उन्हें पॉजीटिव ही नहीं माना जा रहा, जबकि जांच वह पॉजीटिव आ रहे हैं। ऐसा यहां पिछले कई दिनों से चल रहा है। Read More: कोटा विश्वविद्यालयः मौत के बाद दर्ज हुई ‘बहू-बेटों’ को नौकरी देने के फर्जीवाड़े की रिपोर्ट, पूर्व कुलपति मधुसूदन शर्मा समेत 18 नामजद
मरीज 74, बताया एक लैब से मिली जानकारी के मुताबिक 18 से 23 अक्टूबर तक छह दिनों में 1128 मरीजों ने डेंगू एलाइजा टेस्ट कराया। इसमें 327 मरीज डेंगू पॉजीटिव निकले, जबकि सीएमएचओ ऑफिस की ओर से जारी आंकड़ों में इन 6 दिनों में 114 डेंगू पॉजीटिव बताए गए हैं। अराजकता का आलम यह है कि सेन्ट्रल लैब ने 22 अक्टूबर की रिपोर्ट में 74 डेंगू पॉजीटिव बताए, जबकि सीएमएचओ ऑफिस से केवल 1 मरीज के डेंगू पॉजीटिव बताया गया।
मरीज 74, बताया एक लैब से मिली जानकारी के मुताबिक 18 से 23 अक्टूबर तक छह दिनों में 1128 मरीजों ने डेंगू एलाइजा टेस्ट कराया। इसमें 327 मरीज डेंगू पॉजीटिव निकले, जबकि सीएमएचओ ऑफिस की ओर से जारी आंकड़ों में इन 6 दिनों में 114 डेंगू पॉजीटिव बताए गए हैं। अराजकता का आलम यह है कि सेन्ट्रल लैब ने 22 अक्टूबर की रिपोर्ट में 74 डेंगू पॉजीटिव बताए, जबकि सीएमएचओ ऑफिस से केवल 1 मरीज के डेंगू पॉजीटिव बताया गया।
Read More: #sehatsudharosarkar: कोटा में डेंगू से एक ही दिन में हुई चार लोगों की मौत, 47 नए रोगी हुए भर्ती
कर्मचारियों के सिर फोड़ा ठीकरा सेन्ट्रल लैब प्रभारी डॉ. नवीन सक्सेना ने बताया कि वह लैब में आने वाले सभी मरीजों की रिपोर्ट सीएमएचओ ऑफिस भेजते हैं, लेकिन जिस मरीज का एड्रेस व मोबाइल नम्बर नहीं होता, उसे पॉजीटिव नहीं मान रहे। कर्मचारियों का अभाव है। एक ही कर्मचारी होने के कारण रिपोर्ट मेंटेन करना मुश्किल हो रहा है। अब सीएमएचओ आफिस से कर्मचारी लगाए हैं।
कर्मचारियों के सिर फोड़ा ठीकरा सेन्ट्रल लैब प्रभारी डॉ. नवीन सक्सेना ने बताया कि वह लैब में आने वाले सभी मरीजों की रिपोर्ट सीएमएचओ ऑफिस भेजते हैं, लेकिन जिस मरीज का एड्रेस व मोबाइल नम्बर नहीं होता, उसे पॉजीटिव नहीं मान रहे। कर्मचारियों का अभाव है। एक ही कर्मचारी होने के कारण रिपोर्ट मेंटेन करना मुश्किल हो रहा है। अब सीएमएचओ आफिस से कर्मचारी लगाए हैं।
Read More: राजस्थान के इस शहर में अचानक जारी हुआ अलर्ट, पुलिस ने संभाली कमान और कर डाला लाठीचार्ज
दो कर्मचारी लगाए सीएमएचओ डॉ. आर.के. लवानिया ने बताया कि सेन्ट्रल लैब से जिन डेंगू पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट आ रही है। उसमें कई मरीजों के नाम व पते नहीं हैं। पूरी लिस्ट नहीं आने से एक्टीविटी कराने में दिक्कत आती है। लैब में दो कर्मचारी लगाए हैं, जो सही रिपोर्ट भेजेंगे।
दो कर्मचारी लगाए सीएमएचओ डॉ. आर.के. लवानिया ने बताया कि सेन्ट्रल लैब से जिन डेंगू पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट आ रही है। उसमें कई मरीजों के नाम व पते नहीं हैं। पूरी लिस्ट नहीं आने से एक्टीविटी कराने में दिक्कत आती है। लैब में दो कर्मचारी लगाए हैं, जो सही रिपोर्ट भेजेंगे।