कोटा

हैड कांस्टेबल व दलाल 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी स्पेशल यूनिट कोटा इकाई ने बारां में कार्रवाई करते हुए अटरू थाने के हैड कांस्टबेल व दलाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कोटाJun 08, 2024 / 05:05 pm

Haboo Lal Sharma

ACB Kota

एसीबी स्पेशल यूनिट कोटा इकाई ने बारां में कार्रवाई करते हुए अटरू थाने के हैड कांस्टबेल व दलाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
10 हजार रुपए रिश्वत की मांग

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कोटा इकाई को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में पुलिस रिमांड नहीं लेने और न्यायालय में शीघ्र चालान पेश करने की एवज में आरोपी अटरू थाने का हैड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह अपने दलाल अटरू निवासी सुनील शर्मा उर्फ बिट्टू परिवादी को 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान कर रह रहे हैं।
रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी एएसपी मुकुल शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन के बाद टीम ने बारां में कार्रवाई करते हुए आरोपी हैड कांस्टेबल जितेन्द्र व दलाल सुनील को परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में पूछताछ की जा रही है। वहीं एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / हैड कांस्टेबल व दलाल 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.