कोटा

यूडीएच मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी, सोशल मीडिया पर वायरल

Hath Se Hath Jodo Yatra : कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के करबला क्षेत्र में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से निकाली जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया।

कोटाJul 09, 2023 / 12:13 pm

Nupur Sharma

कोटा/पत्रिका। Hath Se Hath Jodo Yatra : कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के करबला क्षेत्र में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से निकाली जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। अचानक हुई नारेबाजी से धारीवाल सकते में आ गए।

कोटा प्रवास पर धारीवाल समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाल सरकार की योजनाओं और शहर में हो रहे विकास कार्यों का फीडबैक ले रहे हैं। शुक्रवार रात पदयात्रा के दौरान लोगों से फीडबैक लेते समय अचानक कुछ लोग उग्र हो गए और यूडीएच मंत्री और पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पहले तो धारीवाल और समर्थक कुछ समझ ही नहीं पाए। इसके बाद जब हंगामा बढ़ा तो पर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने लोगों से समझाइश कर मामला शांत किया।


यह भी पढ़ें

180 किलोमीटर प्रति घंटे के दावे से आधी स्पीड से दौड़ रही वन्दे भारत, आखिर क्या है सुस्त रफ्तार की वजह?

जानकारी के अनुसार यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल व पीसीसी सदस्य अमित धारीलाल पदयात्रा करते हुए लाडपुरा के करबला क्षेत्र में पहुंचे। यहां धारीवाल के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था। धारीवाल के पहुंचते ही मुस्लिम समाज के कई लोगों ने ‘धारीवाल मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। अपनी मांगों को लेकर मुस्लिम समाज के कुछ लोग लगातार नारेबाजी करते रहे। नारेबाजी से माहौल गरमा गया। बाद में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने समझाइश की। इसके बाद मामला शांत हुआ।


यह भी पढ़ें

पुलिस-परिवार को गुमराह करने का ‘गेम’, खुद के अपहरण की रची साजिश, और फिर…

सोशल मीडिया पर वायरल
धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में मुस्लिम समाज के लोग यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुस्लिम समाज की मांगों के संबंध में मंत्री धारीवाल को अवगत कराया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।

Hindi News / Kota / यूडीएच मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी, सोशल मीडिया पर वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.