कोटा

Mandi News: ‘पीले सोने’ से अटी मंडियां, MSP पर खरीद की गाइड लाइन भी तय, जानें मंडी भाव

सरकार ने सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है, लेकिन मंडियों में औसत भाव 4000 से 4200 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

कोटाOct 09, 2024 / 11:34 am

Akshita Deora

Hadoti Mandi News: त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही हाड़ौती की अनाज मंडियों पीला सोना यानी सोयाबीन से अटने लग गई हैं। भामाशाहमंडी समेत हाड़ौती की मंडियों में इन दिनों सोयाबीन की आवक 70- 80 हजार बोरी हो रही है। भाव मंदे होने के कारण किसानों को सोयाबीन की उपज बेचने पर नुकसान हो रहा है।
सरकार ने सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है, लेकिन मंडियों में औसत भाव 4000 से 4200 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। मौजूदा दामों पर सोयाबीन बेचने पर किसानों को प्रति क्विंटल 500 से 800 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि लागत मूल्य के आधार का समर्थन मूल्य 6000 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए। हाड़ौती में अतिवृष्टि होने के कारण सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले कम बैठा है। साथ ही भाव कम होने से किसान परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि दिवाली आते आते आवक एक लाख बोरी पार कर जाएगी।
यह भी पढ़ें

सोयाबीन, सरसों, चना मंदा, खाद्य तेलों में रही स्थिरता, जानें कोटा मंडी भाव

सात लाख हैक्टेयर में हुई बुवाई


हाड़ौती में खरीफ सीजन में सोयाबीन मुय फसल है। इस बार करीब सात लाख हैक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई हुई है। उत्पादन का आकलन सात लाख मीट्रिक टन आंका गया है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल खराब हो गई। इस कारण उत्पादन कम बैठ रहा है।

डीओसी का निर्यात नहीं होने से दाम गिरे


सोयाबीन में तेल की मात्रा 18 से 20 प्रतिशत होती है। शेष डीओसी (खल) निकलता है। डीओसी की विदेशों में मांग कम होने से इसके निर्यात में भारी कमी आई है। इस कारण सोयाबीन के दामों में गिरावट आई है। पॉम ऑयल आयात करने का भी दामों पर असर पड़ रहा है।

सोयाबीन और उड़द की एमएसपी पर खरीद की गाइड लाइन तय


राजफैड की ओर से सोयाबीन और उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीद के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। सहकार समितियां कोटा के उप रजिस्ट्रार गोविन्द प्रसाद लड्ढ़ा ने बताया कि उड़द की एमएसपी की 7400 रुपए प्रति क्विंटल तथा सोयाबीन 4892रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी। इसके लिए लाडपुरा में कोटा क्रय विक्रय एवं भगवानपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति, सांगोद क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं कुन्दनपुर ग्राम सेवा, रामगंजमण्डी क्रय विक्रय, चेचट ग्राम सेवा, सुल्तानपुर क्रय विक्रय तथा इटावा क्रय विक्रय एवं खातौली ग्राम सेवा में सहित (5 क्रय विक्रय में एवं 4 ग्राम सेवा में सहकारी समिति) कुल 9-9 खरीद केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। कृषक की गिरदावरी जिस तहसील से संबंधित है, वहीं जिन्स विक्रय पंजीयन होगा।

Hindi News / Kota / Mandi News: ‘पीले सोने’ से अटी मंडियां, MSP पर खरीद की गाइड लाइन भी तय, जानें मंडी भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.