कोटा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भामाशाह मंडी प्रशासन, मंडी समिति, कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन, हम्मालों व व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें मंडी प्रांगण में कोरना गाइड लाइन की पालना के लिए कमेटी गठित की गई। साथ ही, निर्णय लिया गया कि मंडी प्रांगण में बिना पास किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कोटा•Apr 25, 2021 / 09:28 pm•
Haboo Lal Sharma
भामाशाहमंडी में अब पास से ही मिलेगा प्रवेश
Hindi News / Kota / भामाशाहमंडी में अब पास से ही मिलेगा प्रवेश