यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री के लिए सवारियां तक एयरपोर्ट पर छोड़ जाती है यह फ्लाइट
जमीन से फूट पड़ा सोता राजस्थान के झालावाड़ जिले की ग्राम पंचायत बाघेर का गांव श्रीराम नगर… जैसा गांव का नाम वैसे ही हैं यहां के करिश्मे… मानो सचमुच श्रीराम की कृपा बरस रही हो इस गांव के बाशिंदों पर… यकीन ना आए तो लेखराज नागर को ही देख लीजिए। पानी के इंतजार में जब लेखराज के खेतों में खड़ी फसलें सूखने लगी तो उन्होंने साल 2011 में पानी का इंतजाम करने के लिए अपने खेत में ट्यूबैल लगवाया। बोरिंग के बाद जब मोटर लगाने की बारी आई तो अचानक एक करिश्मा हुआ और इस बोरिंग से पानी की धार फूट पड़ी। यह भी पढ़ें
घर में झा़ड़ू लगा रही महिला की अचानक कटी चोटी, मचा हड़कंप
छह साल से बांट रहे हैं पानी लेखराज ने बताया कि पिछले छह साल से इस नलकूप से स्वत: ही जलधारा प्रवाहित हो रही है। उनके बड़े भाई बद्रीलाल नागर ने बताया कि ईश्वर की ऐसी कृपा हो रही है लगातार इस नलकूप से पानी की जलधारा बहती रहती है। पाइप के सहारे वह अपने ही नहीं आस पड़ोस के किसानों के खेत भी मुफ्त में ही भरते हैं। जब पानी की जरूरत नहीं होती है तो उसे जंगलों में छोड़ देते हैं। यह भी पढ़ें