कोटा

Greenothon: पौधे हैं जीवन का आधार

राजस्थान पत्रिका व रोटरी क्लब कोटा राउण्ड टाउन की ओर से गुरुवार को समाज कल्याण विभाग के नांता स्थित नारी निकेतन में पौधारोपण किया।

कोटाAug 24, 2017 / 07:24 pm

​Vineet singh

राजस्थान पत्रिका व रोटरी क्लब कोटा राउण्ड टाउन की ओर से गुरुवार को समाज कल्याण विभाग के नांता स्थित नारी निकेतन में पौधारोपण किया।

कोटा. राजस्थान पत्रिका व रोटरी क्लब कोटा राउण्ड टाउन की ओर से हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को समाज कल्याण विभाग के नांता स्थित नारी निकेतन में पौधारोपण किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के 111 पौधे रोपे। क्लब की ओर से सदस्यों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव प्रमोद शर्मा ने कहा कि वे पहले भी इस संस्थान में आते रहे हैं। व्यवस्थाओं में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पौधे जीवन का आधार हैं। पौधे लगाना, सार-संभालकर वृक्ष बनाना, हम सभी की जिम्मेदारी है।
क्लब अध्यक्ष विमल जैन ने क्लब की गतिविधियों पर चर्चा कर पौधारोपण का महत्व बताया। क्लब ग्रामीण क्षेत्र में भी पत्रिका के साथ हरयाळो राजस्थान के तहत 1000 से भी अधिक पौधे लगा चुका है।
 

यह भी पढ़ें

छात्रों के दो गुट भिडे़, निर्दलीय प्रत्याशी से मारपीट कर शपथ पत्र फाड़ा

 

जीवन के लिए जरूरी है पौधे
अध्यक्षता कर रहे पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी विजय चौधरी ने कहा कि पौधों का हर व्यक्ति के जीवन में महत्व है। ऑक्सीजन की जरूरत सभी को है, यह केवल पौधों से ही प्राकृतिक रूप से मिलती है। उन्होंने पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के बारे में बताया। नारी निकेतन की व्यवस्थाओं में पत्रिका हमेशा मदद के लिए तत्पर रहेगा। विशिष्ट अतिथि सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक कालूराम मीणा, बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा ने कहा कि क्लब के प्रयास सराहनीय है। नारी निकेतन की अधीक्षक अंशुल मेहंदीरता ने बालिकाओं व आवासनियों की जानकारी दी।
 

यह भी पढ़ें

लोकनृत्य के बाद होगा रावण दहन

 

दाधीच की स्मृति लगाए पौधे

समारोह में क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष एल.के. दाधीच की स्मृति में भी पौधे लगाए गए। इस दौरान विशाल गुप्ता, कृष्णा नैनानी, अनिल सुदर्शन गौड, दिनेश अग्रवाल, गीता दाधीच, पीयूष जैन, संगीता विजय, विद्या गर्ग, गायत्री जैन, सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र माहेश्वरी, चाइल्ड लाइन समन्वयक अमरलाल, नारी निकेतन सदस्य उषा सिंह, आरती जोशी, हीना जेठी, केयरटेकर दुर्गा वैष्णव आदि ने पौधारोपण किया।
 

यह भी पढ़ें

मध्यप्रदेश ने मांगा कोटा

से पानी

 

विद्यार्थियों ने रोपे 1001 पौधे

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से गुरुवार को बारां रोड पर सेमकोर फैक्ट्री के पीछे हनुवंतखेड़ा स्थित परिसर में पौधारोपण किया गया। यहां विद्यार्थियों ने 1001 पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि विधायक भवानीसिंह राजावत थे। इस दौरान उप महापौर सुनीता व्यास, एलन परिवार की कृष्णा देवी माहेश्वरी, निदेशक राजेश माहेश्वरी व नवीन माहेश्वरी भी मौजूद रहे। यहां एलन के नए भवन के लिए भूमि पूजन भी किया गया।
 

निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा, यदि कोटा शहर एकजुट होकर यहां आने वाले विद्यार्थियों की अपने बच्चों की तरह देखभाल करे तो 2025 में कोटा में विद्यार्थियों की संख्या 5 लाख तक पहुंच सकती है।
निदेशक राजेश माहेश्वरी ने कहा, बारां रोड क्षेत्र में तीन भूखण्ड कुल करीब दो लाख वर्गफीट क्षेत्र के खरीदे हैं। तीन में से एक भूखण्ड पर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। यहां आठ मंजिला भवन बनाया जाएगा। इस कैम्पस में करीब 48 क्लासरूम होंगे, जिसमें 12 हजार विद्यार्थियों को कोचिंग दी जा सकेगी। हमारा प्रयास है कि वर्ष 2018 से इसमें कक्षाएं लगाना शुरू कर दिया जाए। इसके बाद शेष भूखण्डों पर भी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Greenothon: पौधे हैं जीवन का आधार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.