लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले दिनों केन्द्रीय जहाजरानी मंत्रालय के अधिकारियों को चम्बल नदी में क्रूज चलाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। केडीए के शीर्ष अधिकारियों को भी इस प्रोजेक्ट को रफ्तार देने को कहा है। गौरतलब है कि देश में गंगा सहित अन्य प्रमुख नदियों एवं जल क्षेत्रों में क्रूज शिप चलाए जा रहे हैं। इससे उन क्षेत्रों में पर्यटन विकास एवं रोजगार के लिए नई संभावनाएं खुली हैं। कोटा में भी इसी तर्ज पर क्रूज चलाने के उच्च स्तर पर प्रयास चल रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर पिछले कार्यकाल में भी यह प्रोजेक्ट तैयार हुआ था, लेकिन पूर्ववर्ती राज्य सरकार की ओर से रूचि नहीं लेने के कारण यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया था। वन विभाग की ओर से सवाई माधोपुर में भी वाटर सफारी की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें