यह भी पढ़ें
हाड़ौती के किसानों के खेतों में खुशहाली लाएगी सोयाबीन कीटनाशक का कराया छिड़कावनाका प्रभारी रामहेत मीणा व राजकुमार शर्मा नाके परिसर में लगे पेड़ों में पानी डाल रहे थे, उन्हें भी जैसे ही टिड्डी दल दिखाई दिया, कृषि विभाग को सूचित किया। जिला कृषि विस्तार अधिकारी तनुज चौधरी व कृषि पर्यवेक्षक चन्द्रप्रकाश मीणा मौके पर पंहुचे। किटनाशकों का छिड़काव करवाकर नष्ट करवाया। उधर टिड्डी दल के क्षेत्र में आने की सूचना पर किसानो में दहशत फैल गई। फसल नुकसान की उन्हें चिता सताने लगी।
जिला विस्तार अधिकारी सुल्तानपुर तनुज चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रकोप हो गया है तो अनुशंषित क्लोरपायरीपाश 20 सी किटनाशी दवा को उचित अनुपात में मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है। यदि समय परकिटनाशी दवा उपलब्ध नहीं हो तो ट्रैक्टर चलित पावर स्प्रे द्वारा भी तेज बौछार से टिड्डी को भगाया जा सकता है।