यह भी पढ़ें
राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाने के लिए किया आंखों का ऑपरेशन, डॉक्टर ने निकाली 70 ग्राम की गांठ
कहां से कितने जाएंगे कोटा जिले से 4233 वरिष्ठजनों के आवेदन आए थे। इनमें से 330 को हवाई व 1178 को ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी। जिले से कुल 1508 वरिष्ठजन तीर्थ करेंगे। झालावाड़ से 4207 लोगों ने आवेदन किया। यहां से 365 वरिष्ठजन हवाई मार्ग से यात्रा और 1090 ट्रेन से जाएंगे। कुल 1455 यात्री तीर्थ करेंगे। बूंदी से 1598 वरिष्ठजनों ने आवेदन किया। इनमें से 164 को हवाई मार्ग व 406 को ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी। इस तरह से कुल 570 यात्री तीर्थ कर सकेंगे। बारां जिले के 3 हजार 672 लोगों ने आवेदन किया। इनमें से 232 को हवाई यात्रा और 406 ट्रेन से तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। बारां से कुल 1286 यात्री तीर्थ करने जाएंगे।
यह भी पढ़ें
समोसे खा रहा था कंपाउंडर, केनुला बदलने को कहा तो फोड़ दिया तीमारदार का सिर
यात्रा की मोटी गणित सरकार इस वर्ष प्रदेशभर से कुल 20 हजार वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा करवाएगी। इसमें से 4819 यात्री संभाग के शामिल रहेंगे। इस दृष्टि से कुल यात्रियों की संख्या में से 25 प्रतिशत वरिष्ठजन संभाग से यात्रा करेंगे। कोटा जिले से हवाई यात्रा करने वाले कुल 365 यात्री शामिल हैं। इस वर्ष कोटा संभाग से यात्रा के लिए आवेदन भरते समय 65 व इससे अधिक की आयु के लिए सरकार ने हवाई यात्रा करने का ऑप्शन रखा था। कुल 20 हजार में से 5 हजार यात्रियों को हवाई मार्ग से यात्रा करवाई जानी है। यह भी पढ़ें
शिक्षकों की सरकार में राठौड़ बने अध्यक्ष व मेहरा हुए उपाध्यक्ष
इन स्थानों में से एक तीर्थ वैष्णोदेवी, रामेश्वरम, गया काशी, सम्मेदशिखर, बिहारशरीफ, जगन्नाथपुरी, शिरडी, गोवा, तिरुपति, रामेश्वरम, पटनासाहिब, श्रवणबेलगोला, द्वारिका में से किसी एक तीर्थ की यात्रा कराई जाएगी। इनमें से रामेश्वरम, तिरुपति, द्वारिका, जगन्नाथपुरी समेत 10 स्थान है जहां यात्री हवाई जहाज से तीर्थ कर सकेंगे। पहली यात्रारामेश्वरम की होगी!
यह भी पढ़ें
OMG: 15 दिन की जान पहचान में छोडा सात जन्मों का बंधन
हवाई यात्रा की तारीख तय नहीं देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त महेन्द्र देवतवाल ने कहा किवरिष्ठजन यात्रा योजना के तहत लॉटरी निकाल दी गई है। लॉटरी के अन्तर्गत संभाग से 4819 लोगों का चयन हुआ है। यात्रा की पहली ट्रेन जयपुर से 28 अक्टूबर को रवाना होगी। हवाई यात्रा के लिए फिलहाल तारीख निर्धारित नहीं हुई है।