रेलवे सूत्रों के अनुसार, मालगाड़ी दोपहर 12.20 पटरी से उतरी और दोपहर 1.57 बजे पटरी से उतरे डिब्बों को वापस पटरी पर चढ़ा दिया गया। पटरी से उतरे डिब्बों पर कंटेनर रखे हुए थे। एक डिब्बे के एक चार और दूसरे डिब्बे के दो पहिए पटरी से उतर गए थे।
यहां ट्रेक के रखरखाव का कार्य चल रहा था, इस कारण 20 किमी प्रतिघंटे की धीमी रफ्तार से ट्रेनें गुजर रही थीं, इस कारण कोई नुकसान नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार ट्रेक की खामी के कारण मालगाड़ी उतरने की संभावना जताई गई है।