कोटा

खुशखबर : चंबल रिवर फ्रंट का कम हो गया टिकट, अब सिर्फ 50 रुपए में इस ओर घूमने का उठा सकेंगे आनंद

पश्चिमी किनारे पर कम मोन्यूमेंट होने के कारण काफी कम पर्यटक पहुंच रहे थे। लोगों की ओर से रिवर फ्रंट का किराया कम करने की भी मांग हो रही थी।

कोटाDec 31, 2024 / 03:23 pm

Ashish Joshi

Chambal River Front Ticket: चंबल रिवर फ्रंट पश्चिमी किनारे (वेस्टर्न साइड) का किराया कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से 200 रुपए से घटाकर एक चौथाई कर दिया गया है। अब महज 50 रुपए का टिकट लेकर कुन्हाड़ी की ओर रिवर फ्रंट के नजारे देख सकेंगे। इसमें एलईडी गार्डन का भी बिना अतिरिक्त चार्ज लुत्फ लिया जा सकेगा। पश्चिमी किनारे पर कम मोन्यूमेंट होने के कारण काफी कम पर्यटक पहुंच रहे थे। लोगों की ओर से रिवर फ्रंट का किराया कम करने की भी मांग हो रही थी।

दोनों साइड 200 रुपए में देख सकेंगे

रिवर फ्रंट के दोनों किनारों को देखने के लिए अब भी प्रति व्यक्ति टिकट 200 रुपए होगा। इसमें चंबल रिवर फ्रंट के दोनों किनारे देखे जा सकेंगे। रिवर फ्रंट के एक किनारे को देखने के बाद पर्यटकों की सुविधा के लिए बोट सुविधा मुहैया करवाई गई है। इसके लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपए टिकट होगा। रिवर फ्रंट में बोटिंग के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपए का टिकट लेना होगा।
यह भी पढ़ें

KDA की बड़ी खुशखबरी, घटाई चंबल रिवर फ्रंट की टिकट दरें, इस गार्डन में घूमना हुआ एकदम FREE

चंबल रिवर फ्रंट के पश्चिमी घाट का किराया 50 रुपए कर दिया गया है। पर्यटकों को यहां एलईडी गार्डन के लिए भी अलग से चार्ज नहीं देना होगा।

कुशल कुमार कोठारी, सचिव, केडीए

Hindi News / Kota / खुशखबर : चंबल रिवर फ्रंट का कम हो गया टिकट, अब सिर्फ 50 रुपए में इस ओर घूमने का उठा सकेंगे आनंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.