कोटा

Good News : रेलवे की नई सुविधा, कोटा-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन 30 जून तक चलेगी

Good News : रेलवे ने ग्रीष्मावकाश में यात्रियों के सफर के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब कोटा-दानापुर समर स्पेशल आज से चलेगी। 30 जून तक साप्ताहिक रूप से चलेगी। जाने किस-किस स्टेशन पर इसका ठहराव रहेगा।

कोटाApr 27, 2024 / 05:01 pm

Sanjay Kumar Srivastava

कोटा-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन आज से चलेगी।

Good News : कोटा रेल प्रशासन की ओर से ग्रीष्मावकाश में भीड़ को कम करने के लिए गाड़ी संख्या 09817 व 09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 27 अप्रेल से 30 जून 2024 के बीच साप्ताहिक रूप में चलेगी। सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि पूर्व में जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया है। यह गाड़ी अब कोटा से हर शनिवार रात 9.05 बजे प्रस्थान के बजाय रात 9.25 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को 27 अप्रेल से 29 जून 2024 तक से कोटा स्टेशन से रात 9.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को शाम 6.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन हर रविवार को 28 अप्रेल से 30 जून 2024 तक दानापुर स्टेशन से रात 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को रात 10.25 बजे कोटा पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव

गाड़ी दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच होंगे।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पर नया अपडेट, पॉलिसी नवीनीकरण पर आई बड़ी खबर

Hindi News / Kota / Good News : रेलवे की नई सुविधा, कोटा-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन 30 जून तक चलेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.