कोटा

Good News: युद्ध कौशल के साथ अब पढ़ाई भी कर सकेंगे अग्निवीर, जानिए कौन से कोर्स हैं शामिल

IGNOU Bachelor’s Degree: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सेना में भर्ती हुए ‘अग्निवीरों’ के लिए कौशल आधारित स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम शुरू किया है।

कोटाAug 08, 2023 / 11:35 am

Nupur Sharma

कोटा @ पत्रिका। IGNOU Bachelor’s Degree: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सेना में भर्ती हुए ‘अग्निवीरों’ के लिए कौशल आधारित स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम शुरू किया है। इससे सेना के तीनों कमानों के जवानों को सीधा लाभ मिलेगा। वे देश सेवा के साथ शिक्षा के मैदान में भी बाजी मार सकेंगे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में ये हैं हालात, एक चौथाई से अधिक पद खाली, जानिए क्या है कारण

सैनिकों के लिए यह कार्यक्रम अनुशासन आधारित पाठ्यक्रमों और कौशल पाठ्यक्रमों का एक अनूठा मेल है। इस कार्यक्रम में कुल 120 क्रेडिट शामिल हैं, जिनमें से 60 क्रेडिट के पाठ्यक्रम इग्नू की ओर से जबकि शेष 60 क्रेडिट सशस्त्र बलों की ओर से सेवाकालीन कौशल शिक्षा के रूप में पेश किए जाएंगे।

सशस्त्र बलों की ओर से प्रस्तुत कौशल पाठ्यक्रमों को कौशल शिक्षा के लिए नियामक संस्था, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) की ओर से अनुमोदित किया जाता है। ये कार्यक्रम कौशल शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा के एकीकरण के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के अनुरूप तैयार किए गए हैं।

इस पहल से अग्निवीरों को सेवा के दौरान स्नातक की डिग्री प्राप्त करने में मदद मिलेगी जिससे रोजगार क्षमता में सुधार होगा। इसके साथ ही अग्निवीरों के लिए डिजाइन किया गया एक विशेष प्रवेश पोर्टल भी शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें

दोस्तों के साथ खो-खो खेल रहा युवक अचानक हुआ बेहोश, डॉक्टर की बात सुनकर हर कोई रह गया हैरान

इन 5 प्रोग्राम में पढ़ सकेंगे अग्निवीर
बीए-एएस- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स),
बीए-एएसटीएम- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) पर्यटन प्रबंधन,
बीए-एएसएमएसएमई- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) एमएसएमई,
बीसीओएम-एएस- बैचलर ऑफ कॉमर्स (एप्लाइड स्किल्स)
बीएससी-एएस- बैचलर ऑफ साइंस (एप्लाइड स्किल्स)

Hindi News / Kota / Good News: युद्ध कौशल के साथ अब पढ़ाई भी कर सकेंगे अग्निवीर, जानिए कौन से कोर्स हैं शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.