जल्द मिलेगी एमटी-5 को एक और नई साथी मुकुन्दरा व रामगढ़ टाइगर रिजर्व में अभी बाघ-बाघिन का एक-एक जोड़ा है। दोनों स्थानों पर एक -एक बाघिन को और लाने के प्रस्ताव और रणथंभौर से बाघिन शिफ्टिंग के मुद्दे को बैठक के एजंडे मेें शामिल किया गया था। प्रस्तावों के अनुमोदन के बाद बाघिनों की जल्द शिफि्टंग होने की संभावना है।
इसका भी हुआ अनुमोदन
रणथंभौर टाइगर कन्जर्वेशन प्लान का अनुमोदन भी एनटीसीए की मिटिंग में हुआ। यह प्रस्ताव वर्षों से लंबित चल रहा था।
….. मुकुन्दरा व रामगढ़ में एक-एक बाघिन को लाने की अनुमति मिली है। मुकुन्दरा के विस्तार का प्रस्ताव भी चल रहा है, लेकिन फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है।
शारदा प्रताप सिंह, मुख्य वन संरक्षक व फील्ड डारेक्टर, मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व
रणथंभौर टाइगर कन्जर्वेशन प्लान का अनुमोदन भी एनटीसीए की मिटिंग में हुआ। यह प्रस्ताव वर्षों से लंबित चल रहा था।
….. मुकुन्दरा व रामगढ़ में एक-एक बाघिन को लाने की अनुमति मिली है। मुकुन्दरा के विस्तार का प्रस्ताव भी चल रहा है, लेकिन फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है।
शारदा प्रताप सिंह, मुख्य वन संरक्षक व फील्ड डारेक्टर, मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व