scriptGood News for Tiger : नई दिल्ली से राजस्थान के टाइगर रिजर्व के लिए आई खुशखबरी, बढ़ेगी बाघों की सल्तनत, 200 वर्गकिमी बढ़ेगा दायरा | Good News for Tiger Reserve of Rajasthan, NTCA approved proposals | Patrika News
कोटा

Good News for Tiger : नई दिल्ली से राजस्थान के टाइगर रिजर्व के लिए आई खुशखबरी, बढ़ेगी बाघों की सल्तनत, 200 वर्गकिमी बढ़ेगा दायरा

मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व का अब विस्तार होगा। वन्यजीव विभाग के दायरे में आने वाला भैंसरोडगढ़ अभयारण्य अब मुकुन्दरा में शामिल होगा। मंगलवार को दिल्ली में एनटीसीए की तकनीकी कमेटी की बैठक में मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के विस्तार समेत अन्य बिंदुओं चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश से मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर व रणथंभौर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर व मुख्य वन संरक्षक एसआर यादव शामिल हुए।

कोटाMay 03, 2023 / 08:35 pm

Deepak Sharma

Good News for Tiger : नई दिल्ली से राजस्थान के टाइगर रिजर्व के लिए आई खुशखबरी, बढ़ेगी बाघों की सल्तनत, 200 वर्गकिमी बढ़ेगा दायरा

Good News for Tiger : नई दिल्ली से राजस्थान के टाइगर रिजर्व के लिए आई खुशखबरी, बढ़ेगी बाघों की सल्तनत, 200 वर्गकिमी बढ़ेगा दायरा

मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व का अब विस्तार होगा। वन्यजीव विभाग के दायरे में आने वाला भैंसरोडगढ़ अभयारण्य अब मुकुन्दरा में शामिल होगा। मंगलवार को दिल्ली में एनटीसीए की तकनीकी कमेटी की बैठक में मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के विस्तार समेत अन्य बिंदुओं चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश से मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर व रणथंभौर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर व मुख्य वन संरक्षक एसआर यादव शामिल हुए।
सूत्रों के अनुसार, भैंसरोडगढ़ अभयारण समेत करीब 195 वर्गकिमी क्षेत्र शामिल होते ही मुकुंदरा का दायरा 760 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 960 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा। अभी टाइगर रिजर्व में दरा, जवाहर सागर व चंबल घडि़याल अभयारण्य शामिल है। जानकारी के अनुसार, भैंसरोडगढ़ साथ कुछ अन्य भाग भी मुकुन्दरा हिल्स में शामिल होगा। बैठक में रामगढ़ व मुकुन्दरा हिल्स में बाघिन की शिफि्टंग समेत अन्य प्रस्तावों का भी अनुमोदन किया गया।
जल्द मिलेगी एमटी-5 को एक और नई साथी

मुकुन्दरा व रामगढ़ टाइगर रिजर्व में अभी बाघ-बाघिन का एक-एक जोड़ा है। दोनों स्थानों पर एक -एक बाघिन को और लाने के प्रस्ताव और रणथंभौर से बाघिन शिफ्टिंग के मुद्दे को बैठक के एजंडे मेें शामिल किया गया था। प्रस्तावों के अनुमोदन के बाद बाघिनों की जल्द शिफि्टंग होने की संभावना है।
इसका भी हुआ अनुमोदन
रणथंभौर टाइगर कन्जर्वेशन प्लान का अनुमोदन भी एनटीसीए की मिटिंग में हुआ। यह प्रस्ताव वर्षों से लंबित चल रहा था।
…..

मुकुन्दरा व रामगढ़ में एक-एक बाघिन को लाने की अनुमति मिली है। मुकुन्दरा के विस्तार का प्रस्ताव भी चल रहा है, लेकिन फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है।
शारदा प्रताप सिंह, मुख्य वन संरक्षक व फील्ड डारेक्टर, मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व

Hindi News / Kota / Good News for Tiger : नई दिल्ली से राजस्थान के टाइगर रिजर्व के लिए आई खुशखबरी, बढ़ेगी बाघों की सल्तनत, 200 वर्गकिमी बढ़ेगा दायरा

ट्रेंडिंग वीडियो