नयापुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े चार हथियारबंद बदमाश थाने से महज 50 मीटर दूर नयापुरा स्थित फाइनेंस कमपनी में घुसकर सोना लूटकर ले गए.
कोटा•Jan 22, 2018 / 11:05 pm•
shailendra tiwari
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश सीआई हरीश भारती ने बताया कि कम्पनी में लगे सीसीटीवी से बदमाशों के फुटेज लेकर उन्हें सभी जगहों पर जारी किया है। बदमाश जिस बाइक पर भागे उसके नम्बर भी मिले हैं। उनकी तलाश की जा रही है। नाकाबंदी करवाई है।
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश सीआई हरीश भारती ने बताया कि कम्पनी में लगे सीसीटीवी से बदमाशों के फुटेज लेकर उन्हें सभी जगहों पर जारी किया है। बदमाश जिस बाइक पर भागे उसके नम्बर भी मिले हैं। उनकी तलाश की जा रही है। नाकाबंदी करवाई है।
एरिया मैनेजर कम्पनी के एरिया मैनेजर ने बताया कि कोटा में कम्पनी की 4 ब्रांच भीमगंजमंडी, नयापुरा, गुमानपुरा व केशवपुरा हैं। कम्पनी ग्राहकों को सोने के बदले लोन देती है। नयापुरा ब्रांच में करीब 28 किलो सोना रहता है। सोमवार को कितना था इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। कम्पनी में पहले गनमैन रहते थे, लेकिन कुछ समय से सुरक्षा गार्ड रखे हैं। वारदात के समय गार्ड था या नहीं? इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।
घटना के बाद बैंक के बाहर जमा भीड़
घटना का मुआयना करते हुए पुलिसकर्मी
घटना का मुआयना करते हुए पुलिसकर्मी
घटना का मुआयना कर लौटते पुलिस अधिकारी
ग्राहकों की लगी आवक-जावक कम्पनी में सोना लूट की वारदात की सूचना जैसे ही लोगों को लगी। एक-एक कर उनका पहुंचना शुरू हो गया। हर कोई आकर जानकारी लेने लगा। सभी को अपने जमा सोने की चिंता सता रही थी।
स्टाफ को अंदर बंद कर बाहर के गेट का ताला लगा कर भागे बदमाश
Hindi News / Photo Gallery / Kota / कोटा की सबसे बड़ी लूट देखिए तस्वीरें