कोटा

किशोर सागर में कूदी लड़की, जान पर खेलकर दो लड़कों ने निकाला बाहर, वीडियो हुआ वायरल

कोटा के किशोर सागर में एक लड़की कूद गई। वहां मछली पकड़ रहे दो लड़कों ने उसे अपनी जान पर खेलकर बचाया।

कोटाOct 10, 2017 / 04:57 pm

ritu shrivastav

Girl jump in kishor sagar talab Kota

नयापुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन में एक युवती किशोर सागर तालाब में गिर गई। उसे वहां मौजूद मछली पकड़ने वाले युवक ने बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शी युवक का कहना है कि वह कूदी, जबकि पुलिस का कहना है कि युवती को चक्कर आने से वह तालाब में गिर गई।
यह भी पढ़ें

सस्ते में आएगी चिट्ठी, 11 लाख रुपए महंगी पड़ेगी चीज बड़ी मस्त-मस्त

मोबाइल मुंडेर पर रखकर तालाब में कूदी युवती

कोटड़ी गोरधनपुरा निवासी प्रत्यक्षदर्शी हेमराज कश्यप ने बताया कि वह तालाब में मछली पकड़ने जाता है। सोमवार को दिन में भी तालाब के किनारे जा रहा था। तभी एक युवती भी बरकत उद्यान के सामने की तरफ तालाब के किनारे मोबाइल पर बात करते हुए चल रही थी। वह अचानक रुकी और मोबाइल मुंडेर पर रखकर तालाब में कूद गई। उसके कूदते ही वह भी तुरंत कूदा और उसके मुंह व नाक में पानी भरने से पहले ही उसे पकड़ लिया। उसी दौरान उसका मित्र राजा कश्यप भी वहां आ गया। दोनों ने युवती को बाहर निकाला और एमबीएस अस्पताल लेकर गए।
यह भी पढ़ें

खतरनाक जीबी सिंड्रोम ने राजस्थान के इन शहरों में पसारे पैर, शरीर को मार जाता है लकवा जिंदा नहीं बचते एक चौथाई लोग

घूमते समय चक्कर आए

हेमराज ने बताया कि युवती के बाएं हाथ में भी कट का निशान लगा हुआ था जिस पर पट्टी बंधी हुई थी। इधर, नयापुरा थाने के उप निरीक्षक चम्पालाल ने बताया कि इटावा निवासी यह 20 वर्षीय युवती केशवपुरा में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही है। उसने अस्पताल में दिए पर्चा बयान में बताया कि वह तालाब के किनारे घूमने आई थी। उसे अक्सर चक्कर आ जाते हैं। घूमते समय चक्कर आने से वह तालाब में गिर गई थी।
यह भी पढ़ें

एसीबी का रायपुर-तीनधार आरटीओ नाके पर छापा, अवैध वसूली करते दबोचे इंस्पेक्टर और सिपाही

दो भाइयों को 4 साल की सजा

अनंतपुरा थाना क्षेत्र से 4 साल पहले एक किशोरी का अपहरण करने के मामले में अदालत ने सोमवार को दो भाइयों को 4-4 साल कठोर कैद की सजा से दंडित किया है। रानपुर निवासी एक व्यक्ति ने 9 जून 2013 को अनंतपुरा थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह एक स्टोन फैक्ट्री में काम करता और परिवार के साथ रहता है। वहीं दीपक जोशी भी काम करता है। वह ८ जून को दिन में किसी काम से शहर आया था। वापस घर गया तो उसकी 15 साल की पुत्री घर पर नहीं मिली। जानकारी करने पर पता चला कि उसे दीपक जोशी बहला-फुसला कर बाइक पर बैठाकर ले गया है। रास्ते में उसका भाई अशोक भी उसे मिल गया था।
यह भी पढ़ें

नाका छोड़कर भागे आरटीओ इंस्पेक्टर धारा सिंह का ऐसा हुआ बुरा हाल

10 गवाहों के बयान दर्ज करवाए

इस पर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था। विशिष्ट लोक अभियोजक कमलकांत शर्मा ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 10 गवाहों के बयान दर्ज करवाए गए। एससी एसटी अदालत ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए रतलाम के माधोपुर निवासी दोनों आरोपित भाइयों दीपक जोशी व अशोक जोशी को किशोरी के अपहरण का दोषी मानते हुए 4-4 साल कठोर कैद व 10-10 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / किशोर सागर में कूदी लड़की, जान पर खेलकर दो लड़कों ने निकाला बाहर, वीडियो हुआ वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.