script30 जून तक करवा लें डिजिटल केवाईसी, नहीं तो बंद हो सकते हैं मोबाइल, जानें कैसे करें | Get digital KYC done by June 30, otherwise your mobile may be closed, know how to do it | Patrika News
कोटा

30 जून तक करवा लें डिजिटल केवाईसी, नहीं तो बंद हो सकते हैं मोबाइल, जानें कैसे करें

Rajasthan News : टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल धारकों को डिजिटल केवाईसी करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए फिलहाल 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। केवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में एक जुलाई से ऐसे मोबाइल धारकों की सिम बंद हो जाएगी।

कोटाJun 25, 2024 / 10:11 am

Omprakash Dhaka

Telecom Regulatory Authority of India
हेमंत शर्मा। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल धारकों को डिजिटल केवाईसी करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए फिलहाल 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। केवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में एक जुलाई से ऐसे मोबाइल धारकों की सिम बंद हो जाएगी। प्रीपेड एवं पोस्टपेड दोनों तरह के सिम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को केवाईसी करवाना जरूरी है। इसके तहत मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किया जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा व फर्जी तरीके से सिमों का उपयोग रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
trai

किन्हें करवानी है…

जिन्होंने पूर्व में कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मोबाइल कनेक्शन लिया था एवं डिजिटल केवाईसी अभी तक नहीं करवाई है, उन्हें अब केवाईसी अविलंब करवानी होगी।

trai
ट्राई के दिशा निर्देश बीएसएनएल के साथ सभी सिम ऑपरेटर्स के लिए है। फिलहाल निर्धारित तिथि में केवाईसी करवाने के निर्देश हैं। केवाईसी का अर्थ मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक करवाना है।
– गोविंद गुप्ता, महाप्रबंधक, बीएसएनएल कोटा

यह भी पढ़ें

कोटा में बच्चों को आत्महत्या से बचाने के लिए अभिभावकों ने उठाया ये बड़ा कदम, जानें

Hindi News/ Kota / 30 जून तक करवा लें डिजिटल केवाईसी, नहीं तो बंद हो सकते हैं मोबाइल, जानें कैसे करें

ट्रेंडिंग वीडियो