कोटा

होनहार बेटियों को मिलेगा पुरस्कार

22 जनवरी बसंत पंचमी पर ब्लॉक स्तर पर होंगे आयोजन छावनी गल्र्स स्कूल में होगा आयोजन

कोटाJan 06, 2018 / 05:14 pm

shailendra tiwari

10वीं व 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाली 2833 होनहार बेटियों को गार्गी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसे लेकर प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 22 जनवरी को बसंत पंचमी पर समारोह आयोजित किया जाएगा। पिछली बार करीब 1300 होनहार बेटियों को गार्गी पुरस्कार दिया गया था। इस साल पुरस्कार पाने वाली बेटियों की संख्या बढ़ी है।
 

यह भी पढ़ें

कोटा आगार की इन बसों में सफर करने से बचना, कोहरे में बि‍ना फॉग लाइट दौड रही हैं बसें



 

10वीं कक्षा
दसवीं में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली 1009 व प्रवेशिका में पांच छात्राओं को गार्गी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें दो किस्तों में तीन-तीन हजार रुपए दो वर्ष तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए आवेदन अनिवार्य है।
 

यह भी पढ़ें

उधर कॉलेज छात्राओं ने किया प्रदर्शन तो इधर राजस्थान शिक्षक महासंघ ने कलक्ट्रेट पर दिया धरना



 

12वीं कक्षा
12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाली आट्र्स की 776, साइंस की 904 व कॉमर्स की 126 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पहली बार यह पुरस्कार राशि दो वर्षों में नहीं देकर एक ही मुश्त पूरे पांच हजार रुपए दिए जाएंगे।
 

यह भी पढ़ें

नहीं थम रहा तलवार सी तेज धार वाले मांझे का कारोबार, कोई बरतन में छुपा रहा तो कोई कहीं और



 

माध्यमिक शिक्षा के एडीईओ नरेन्द्र गहलोत का कहना है कि गार्गी पुरस्कार को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार 2 हजार से ज्यादा बेटियों को गार्गी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों व संस्था प्रधानों को भी निर्देश दिए गए।
 

यह भी पढ़ें

बस एजेंट ने महिला से की गाली-गलौज, अकेली महिला को की सुनसान सड़क पर उतारने कि कोशिश



 

शहर में यहां होगा समारोह
कोटा शहर का समारोह छावनी राबाउमावि में होगा। समारोह में पहले टॉप छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उसके बाद शेष बालिकाओं को काउंटर पर चैक सौंपे जाएंगे। 20 जनवरी तक चयनित बालिकाएं अपने दस्तावेज चेक करवा सकेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / होनहार बेटियों को मिलेगा पुरस्कार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.