14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

गैंगस्टर शिवराज सिंह को जेल भेजा, कड़ी सुरक्षा में किया था कोर्ट में पेश

पुलिस भरतपुर के सेवर जेल से गिरफ्तार कर लाई थी कोटा

Google source verification

कोटा. भानुप्रताप की हत्या सहित अन्य गंभीर मामलों में चर्चित गैंगस्टर शिवराज सिंह को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए।

पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन ने बताया कि गैंगस्टर शिवराज सिंह गैंगस्टर रणवीर सिंह और गैंगस्टर भानुप्रताप सिंह की हत्या सहित अन्य कई मामलों में भरतपुर के सेवर जेल में था। पुलिस उसे गुरुवार रात सेवर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई थी। शुक्रवार को उसे न्यायलय में पेश कियाए जहां से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर दिया गया था। रिमाण्ड समाप्त होने पर शनिवार को आरोपी शिवराज को न्यायालय में पेश कियाए जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए। शिवराज सिंह को न्यायालय में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया और ले जाया गया।
गौरतलब है कि आरोपी शिवराज सिंह को गुमानपुरा थाने के एक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था। किसी भूखण्ड के मामले में शिवराज ने एक चौकीदार से मारपीट की थी। इस प्रकरण में वह वांछित चल रहा था।