यहां से मिलेगी निःशुल्क बस सेवा
शहर के पांच प्रमुख स्थानों से निःशुल्क बसें चंबल रिवर फ्रंट तक जाएंगी:
- राजीव गांधी नगर
- कंट्री होटल पार्किंग
- जवाहर नगर एलन सत्यार्थ के पास
- कुन्हाड़ी लैंडमार्क
- बारां रोड एलन सुपथ के सामने
यह भी पढ़ें
गणेश वंदना से हुआ Kota Mahotsav का शुभारंभ, 10,000 इलेक्ट्रिक दीपक से होगी चंबल माता की महाआरती, जानें आज क्या-क्या होगा खास
कोटा महोत्सव का उद्देश्य
कोटा महोत्सव का उद्देश्य कोटा को एक प्रमुख पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करना है। महोत्सव में लोक कला, साफा डे, कचोरी जैसे आकर्षक कार्यक्रम होंगे।
पर्यटन और रोजगार में वृद्धि की उम्मीद
इस महोत्सव के माध्यम से कोटा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। महोत्सव में देश-विदेश से सैलानी भाग लेंगे।