कोटा

नाकाबंदी तौड़ भागते लुटेरों को किया गिरफ्तार

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए चार आरोपियों को झालावाड़ जिले की पनवाड़ पुलिस ने पांच किमी तक पीछाकर दहीखेड़ा में बांगड़सी गांव चौराहे पर मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया।

कोटाMar 18, 2020 / 10:25 pm

Mukesh

नाकाबंदी तौड़ भागते लुटेरों को किया गिरफ्तार

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए चार आरोपियों को झालावाड़ जिले की पनवाड़ पुलिस ने पांच किमी तक पीछाकर दहीखेड़ा में बांगड़सी गांव चौराहे पर मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से लूट की राशि 5.44 लाख रुपए व चाकू व गुप्ती बरामद किया।थानाधिकारी अमरसिंह राठौड़ ने बताया कि विज्ञान नगर निवासी राहुल गोयल ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह विज्ञान नगर थाने में उसके कमरे में था। मंगलवार को लूट की वारदात को अंजाम देकर काले रंग की कार से बदमाशों के भागने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने झालावाड़ में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पनवाड़ में बिशनखेड़ी चौराहे पर नाकाबंदी करवाई। रात पौने आठ बजे काले रंग की कार तेज रफ्तार से आई और नाकाबंदी तोड़कर खानपुर की ओर चली गई। इस पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने जाप्ते के साथ पीछाकर कार को दहीखेड़ा गांव में बांगड़सी चौराहे के पास रोका। कार में चार लोग सवार थे। इसमें खाती कॉलोनी बारां निवासी हितेश उर्फ सोनू, झालावाड़ के पनवाड़ निवासी राजेन्द्र कुमार, चूड़ी बाजार बारां निवासी आदित्य उर्फ भानू एवं लंका कॉलोनी बारां निवासी नरोत्तम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से लूट की राशि 5 लाख 44 हजार रुपए, एक गुप्ती, चाकू, लेपटॉप, पेनड्राइव और तीन मोबाइल बरामद किए।

Hindi News / Kota / नाकाबंदी तौड़ भागते लुटेरों को किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.