यह भी पढ़ें
एक साथ 6 मोर की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप, अनन-फानन में करवाया पोस्टमार्टम जो सक्षम, वही टिकता है सहाय ने कहा कि 130 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी है। राहुल कांग्रेस के नेचुरल प्रोसेस को फॉलो कर रहे हैं। उनके अगल-बगल सारे वरिष्ठ नेता खड़े हुए नजर आते हैं। पूरे विश्व में परिवारवाद ही चल रहा है। यह हिन्दुस्तान की कोई नई परम्परा नहीं है। जो सक्षम होता है, वही टिकता है, जो नहीं होता, वह फेंका जाता है। यह भी पढ़ें
गर्दन पर चाकू की नोक रख की ट्रक ड्राइवर के साथ लूट, पुलिस ने बताया चाेरी हुई राजस्थान में सामूहिक रूप से चुनाव में उतरेंगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सामूहिक रूप से चुनाव मैदान में उतरेगी और सत्ता पर काबिज होगी, लेकिन सीएम का चेहरा कौन होगा, यह आलाकमान तय करेगा। कांग्रेस की परम्परा रही है कि चुनाव से पहले सीएम को प्रोजेक्ट नहीं करती। प्रदेश में सचिन पायलट , अशोक गहलोत और सीपी जोशी जैसे कई कद्दवार नेता नई सरकार बनाने के सूत्रधार होंगे। यह भी पढ़ें