शहीद दिवस पर मंगलवार को कांग्रेस ने सांगोद में बड़ी सभा कर ताकत दिखाई। सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा की राज्य व केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने युवाओं को गांधी के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत बताई। गहलोत ने करीब 25 मिनट भाषण दिया। उनका ज्यादातर जोर गांधीदर्शन पर रहा, लेकिन केन्द्र व राज्य की सरकारों को आड़े हाथ लेने से वे नहीं चूके।
चुनावी वर्ष में कांग्रेस की इस पहली सभा में सांगोद के अलावा कोटा , बूंदी, बारां व झालावाड़ जिले से भी कार्यकर्ता पहुंचे। हाड़ौती के कांग्रेस दिग्गज आपसी मतभेद भुलाकर यहां मौजूद रहे। बूंदी व झालावाड़ जिले के दो-दो पूर्व विधायक, बारां जिले के एक पूर्व विधायक व कोटा जिले से पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, रामकिशन वर्मा मौजूद रहे। गहलोत करीब ढाई बजे सभा स्थल पहुंचे।
यह भी पढ़ें
गहलोत बोले – आसमान से तारे तोड़ लाए तब भी नहीं जीतेगी भाजपा गहलोत ने कहा कि लच्छेदार भाषणों व झूठे वादों के दम पर सत्ता प्राप्त करने वाली भाजपा का असली चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। भाजपा नेताओं ने लोगों को जो सपने दिखाए थे वे सपने ही बनकर रह गए। न तो देश में काला धन वापस आया और न लोगों के अच्छे दिन। भाजपा राज में युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। किसान आत्महत्या करने को मजबूर है और आमजन महंगाई से त्रस्त्र है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अब राज्य में सत्ता परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है और आने वाले चुनावों में फिर कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी। वे यहां मंगलवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महाराव भीमसिंह स्टेडियम में आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे। सभा को पूर्व मंत्री भरतसिंह, शांति धारीवाल ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें
गहलोत बोले- जो देख रहे कांग्रेस मुक्त भारत का सपना वाे खुद हो जाएंगे देश से मुक्त, बंद कमरे में की चर्चा पूर्व मंत्री भरत सिंह की अगुवाई में आयोजित सभा में भारी भीड़ उमड़ी। हाड़ौती के कई कांग्रेस नेता सभा में शामिल हुए। अपने 25 मिनट के भाषण में गहलोत ने महात्मा गांधी व उनसे जुड़े प्रसंगों और देश के वर्तमान हालातों पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह किया जा रहा है। ऐसे में अब गांधीवादी सिद्धांतों की राह पर चलकर युवाओं को देश में बदलाव लाने की जरूरत है। नई पीढ़ी को भी महात्मा गांधी की राह दिखानी होगी। इसके लिए जरूरी है कि युवाओं को महात्मा गांधी के जीवन प्रसंग सुनाए जाए।
यह भी पढ़ें
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत की सभा में उठा शहीद दिवस के दिन राष्ट्रपिता की मूर्ति के अपमान का मुद्दा ये भी रहे मौजूद
सभा में पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, रामकिशन वर्मा, कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा, पूर्व विधायक पूनम गोयल, ममता शर्मा, कैलाश मीणा, हेमंत यादव, मोहन लाल राठौर, मीनाक्षी चन्द्रावत, पूर्व यूआईटी चेयरमैन रविन्द्र त्यागी, नईमुद्दीन गुड्डू, शिवकांत नंदवाना समेत हाड़ौती के कई नेता सभा में मौजूद रहे।