एमए, एम फिल, पीएचडी करने के बाद भी ग्रेजुएट बेरोजगार कृषि विवि के अधीन बोरखेड़ा कृषि विज्ञान केन्द्र में फूड प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। अब तक इस कृषि विज्ञान केंद्र में 15 और 30 दिवसीय 19 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। जिनके माध्यम से करीब 475 से अधिक ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट को फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
केवीके में एक माह से चल रहा खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर में सुल्तानपुर, रायपुरा, गांवड़ी, झालावाड़, धूमरखेड़ी, खानपुर, बून्दी, नागौर, मांगलोद आदि जगहों के 25 ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रशिणार्थियों ने भाग लिया। इनमें कई 10, 12वीं, ग्रेजुएट है तो कई एमटेक, पीएचडी, पोस्ट गेजुएट डिग्रीधारी युवक, युवतियां शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
कोटा के इस सिनेमाहॉल के दर्शकों को पहले पद्मावती का ट्रेलर पसंद नहीं अाया अब सलमान की बात, फाडे पोस्टर
परियोजना प्रभारी प्रो. ममता तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को आंवला के 14, सोयाबीन के 12, लहसुन के 6 उत्पाद बनाना, टमाटर की चटनी, सॉस पाउडर, पेस्ट प्यूरी, फ्रूट जैम, पाईन एप्पल स्लाईस, मुरब्बा, अदरक केण्डी, गुलाब खस, पाईन एप्पल, नींबू स्क्वेश, वेफर्स आदि 60 प्रकार के उत्पाद बनाना सिखाया। तकनीकी सहायक गुंजन सनाढ्य ने बताया कि सैद्धांतिक तौर पर प्रोजेक्ट बनाना, स्वरोजगार के लिए प्रसंस्करण इकाई स्थापित करना, खाद्य प्रसंस्करण के लिए आवश्यक मशीनें, लेवलिंग पैकेजिंग, लोन प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं, सब्सिडी की जानकारी दी गई। यह भी पढ़ें