कार्यक्रम संयोजक डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की इस कन्या पूजन का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान को मजबूत करना है, बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके
सशक्तिकरण हेतु समाज को जागरूक करना एवं प्रत्येक संपन्न परिवार द्वारा नवरात्रों में मनाये जाने वाले कन्यापूजन के माध्यम से कम से कम 9 बेटियों का चयन कर उन्ही को 9 वर्ष तक अपने घर बुलाकर उनका पूजन करे
व भोजन के उपरांत उन्हें पैसे देकर विदा करने के बजाय, उनको शिक्षा व निजी स्वच्छता सामग्री उपहार देकर उनकी
शिक्षा व बेहतर
स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने हेतु प्रेरित करना था । व्यवस्थापिका मंजुला शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में बाल विवाह व
उत्पीडन जैसी सामाजिक कुरीतिओं से बचाने का संकल्प लेकर हर संभव प्रयास कर बिना
भेदभाव के समान अवसर प्रदान करने हेतु समाज को जागरूक करना था ।
कोटा कार्यकारणी के अध्यक्ष पंकज शर्मा बताया की इस महा आयोजन के अंतर्गत कोटा जिले में भी 108 कन्याओं का पूजन किया जाना था परन्तु कन्याओं की संख्या 131 पहुँच गई जिसके बाद सभी का
वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ सर्वप्रथम जल से चरण वंदन व फूलों की वर्षा से आदर सम्मान किया गया
तत्पश्चात उन्हें अक्षत. रोली लगाकर, लच्छा बंधा गया लाल रंग की चुनरी उड़ते हुए, श्रीफल देते हुए सभी को शिक्षा व निजी
स्वच्छता संबधी बेग, जमेक्ट्री बॉक्स, बोतल, डिक्शनरी, पहाड़ो की किताब, रंग, स्केच बुक,
सेनेटरी नैपकिन्स व प्रसादी देते हुए प्रकृति में संतुलन बनाने के लिए हर बालिका को एक-एक पौधा दिया गया। साथ ही साथ इस पूजन में 20 बालिकाएं
मुस्लिम समाज की भी थी जिनके माता-पिता ने सांप्रदायिक सोहार्द की भावना दिखाते हुए बालिकाओं को
कन्या पूजन के लिए भेजा ।
पूजन के इस अद्भुद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संवेदना रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. आर. सी. साहनी, जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य स्नेह साहनी, निदेशक आर सेठी पी. एन. मूलचंदानी, जवाहर मार्केट के अध्यक्ष भुवनेश बबलानी, अखिल भारतीय कौशिक गायत्री परिवार के प्रधान संचालक यज्ञदत्त हाडा, समाजसेवी मालती शर्मा व ब्रहमानंद सिंह, अखिल भारतीय कुम्भकार समाज के राष्ट्रीय सचिव नन्दलाल प्रजापति, राज्य स्तरीय महिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी, वरिष्ट कलाकार नन्दसिंह पवार रहे।
अपने उद्बोधन में स्नेह साहनी ने कहा अपने पुरे जीवनकाल में वह लाखों लड़कियों से मिली और कार्यक्रम देखे पर ऐसा आयोजन नहीं देखा । डॉ. आर. सी साहनी ने कहा की वर्तमान में ऐसे कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है ।भुवनेश बबलानी ने जहाँ बालिकाओं को जीवन किसी भी परिस्थिति में पढ़ाई न छोड़ने का सन्देश दिया वही नन्दलाल प्रजापति, विजय लक्ष्मी और मालती शर्मा ने बालिकाओं को जीवन में सद्मार्ग पर चलते हुए देश का नाम रोशन करने का आग्रह किया ।
यज्ञ दत्त हाडा ने बेटियों को शिक्षित करने, उनके साथ भेदभाव न करने, उन्हें खेल, शिक्षा, राजनीति, व्यवसाय, नौकरी में समान अवसर प्रदान करने,
कन्या भ्रूण हत्या, दहेज व बाल विवाह को रोकने तथा देश की नदियों को साफ रखने व देश को स्वच्छ बनाने के लिए वहां उपस्थित लोगों को
शपथ दिलाई ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोटा की कार्यकारणी के नीतू मेहता भटनागर, शोभा कँवर, मुक्ता भारती, संगीता पुरुस्वानी, हनी सक्सेना, रीना खंडेलवाल, कविता शर्मा, प्रियंका प्रजापति, प्रतीक्षा पुरुस्वानी, रीतिका, विशाल क्षेतिजा, आशुतोष, शर्मा, दिव्यांश शर्मा, राकेश पुरुस्वानी, संजय गोचर, अर्पित शर्मा, अपूर्व शर्मा, मालती, मनीषा, फरहीन, का विशेष योगदान रहा।