कोटा से वडोदरा के बीच जल्द ही मेमू ट्रेन दौड़ेगी। कोटा-वडोदरा पार्सल पैसेंजर को मेमू ट्रेन में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए कोटा मंडल और रतलाम मंडल के चालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोटा के आठ ट्रेन चालक वडोदरा में प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद नवम्बर माह में इस टे्रन सेवा के शुरू होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान की राजनीति में फिर भूचाल लाएगी ये फैक्ट्री, सरकार ने कौड़ियों के भाव बेची अरबों की मशीनरी
मेमू ट्रेन में होंगे 12 कोच तीन मल्टीपल यूनिट में कुल 12 कोच होंगे। सूत्रों के अनुसार से इस टे्रन का सफर लम्बा होने के करण इसमें शौचालय वाले कोच लगाए जाएंगे। पहले इस मेमू का संचालन गत सितम्बर माह में ही शुरू किया जाना था, लेकिन प्रशिक्षक चालकों के अभाव में ट्रेन का परिचालन स्थगित किया गया। अब चालकों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। कोटा के ट्रेन चालक रतलाम तक मेमू का परिचालन करेंगे।
यह भी पढ़ें
सूतली बम फटने से उड़ा हाथ, 60 की आंखें हुईं जख्मी, 38 लोग झुलसे
कई ट्रेनें देरी से पंहुची मंडल रेलवे से गुजरने वाली टे्रनों में शनिवार को यात्रीभार बढऩे के कारण सामान्य श्रेणी के कोचों में खड़े रहने के लिए भी जगह मुश्किल से मिल पाई। कई लम्बी दूरी की ट्रेनें विलम्ब होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पटना-कोटा एक्सप्रेस 15 घंटे 31 मिनट देरी से चलने के कारण शनिवार शाम तक भी नहीं पहुंची। इसका कोटा पहुंचने का समय दोपहर 12.55 बजे है। इसी तरह मथुरा-रतलाम पैसेंजर 2 घंटे, बान्द्रा से आने वाली अवध एक्सप्रेस 1 घंटे, आसनसोल से भावनगर जाने वाली अजीमाबाद एक्सप्रेस 4 घंटे, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 घंटे देर से पहुंची।