कोटा

गैस लीक होने से सिलेण्डर में लगी आग, सामान जला

एरोड्राम सर्किल के पास स्थित घोड़ा बस्ती में बुधवार को एक मकान में सिलेण्डर में गैस रिसने से आग लग गई। आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

कोटाMay 20, 2020 / 08:38 pm

Haboo Lal Sharma

गैस लीक होने से सिलेण्डर में लगी आग, सामान जला

कोटा. एरोड्राम सर्किल के पास स्थित घोड़ा बस्ती में बुधवार को एक मकान में सिलेण्डर में गैस रिसने से आग लग गई। आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। नगर निगम की तीन दमकलें ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अंदर 6 सिलेण्डर थे, जो अग्निशमन दस्ते ने बाहर निकाल लिए, ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें
ड्यूटी से गायब कर्मचारियों के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई

सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र गौतम ने बताया कि बस्ती में विमल घरानी का कच्चा मकान है। विमल कैटरिंग का काम करता है। बुधवार को घर पर खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। आग ने पास के विमल के बेटे श्याम के कच्चे घर को भी चपेट में ले लिया। आग तेजी से फैली और सारा सामान जलकर खाक हो गया।
लॉकडाउन से बेरोजगार हुए परिवारों को रोजगार से जोड़ेगा निगम

भयंकर आग की सूचना पर निगम के कंट्रोल रूम से इकबाल ने सब्जीमंडी स्थित अग्निशमन कार्यालय से दो दमकल व श्रीनाथपुरम अग्निशमन केन्द्र से एक गाड़ी रवाना की। आधा दर्जन से अधिक दमकलकर्मियों ने मौके पर जमा भीड़ को पुलिस की सहायता से हटाया और आग बुझाने का काम शुरू किया। अग्निशमन दस्ते व लोगों ने मौके से चार व्यावसायिक गैस सिलेण्डर व दो छोटे सिलेण्डर समय रहते बाहर निकाल लिए गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / गैस लीक होने से सिलेण्डर में लगी आग, सामान जला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.