यह भी पढ़ें
ड्यूटी से गायब कर्मचारियों के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र गौतम ने बताया कि बस्ती में विमल घरानी का कच्चा मकान है। विमल कैटरिंग का काम करता है। बुधवार को घर पर खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। आग ने पास के विमल के बेटे श्याम के कच्चे घर को भी चपेट में ले लिया। आग तेजी से फैली और सारा सामान जलकर खाक हो गया। लॉकडाउन से बेरोजगार हुए परिवारों को रोजगार से जोड़ेगा निगम भयंकर आग की सूचना पर निगम के कंट्रोल रूम से इकबाल ने सब्जीमंडी स्थित अग्निशमन कार्यालय से दो दमकल व श्रीनाथपुरम अग्निशमन केन्द्र से एक गाड़ी रवाना की। आधा दर्जन से अधिक दमकलकर्मियों ने मौके पर जमा भीड़ को पुलिस की सहायता से हटाया और आग बुझाने का काम शुरू किया। अग्निशमन दस्ते व लोगों ने मौके से चार व्यावसायिक गैस सिलेण्डर व दो छोटे सिलेण्डर समय रहते बाहर निकाल लिए गए।