कोटा

Video : कालीसिंध की पुलिया पर 15 और परवन नदी में 20 फीट पानी, देखिए वीडियो में कैसे उफन रही नदियां

मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश का असर हाड़ौती में दिख रहा है। अंचल में दो दिन से हो रही बारिश से सांगोद क्षेत्र की मुख्य नदियां उफान पर हैं।

कोटाJul 10, 2016 / 06:13 pm

shailendra tiwari

मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश का असर हाड़ौती में दिख रहा है। अंचल में दो दिन से हो रही बारिश से सांगोद क्षेत्र की मुख्य नदियां उफान पर हैं। कालीसिंध नदी में उफान से कोटा-धरनावदा स्टेट हाइवे शनिवार रात से ही बंद हो गया। कई अन्य मार्ग भी बंद हो गए। नदी में घानाहेड़ा गांव स्थित कालीसिंध नदी की पुलिया पर 15 फीट पानी की चादर चलने से कोटा-सांगोद और कनवास-सांगोद मार्ग बंद रहा। 
Read more : Video : रात के अंधेरे में 7 नकाबपोश प्रोफेसर के घर में घुसे और 10 तोला सोना व नकदी लूट ले गए

सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। वाहन चालक पानी कम होने का इंतजार करते रहे। परवन नदी में करीब 20 फीट पानी की आवक हुई। मुंडेरी पुलिया पर कालीसिंध नदी में पानी की आवक से बारां-झालावाड़ मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। 
Read more : सुबह 7 से रात 11 बजे तक करा रहे थे बच्चों से काम, खाना बनाने की जगह पर सुला रहे थे

उजाड़ की पुरानी पुलिया पर भी करीब दो फीट चादर चलती रही। पुलिस ने भी एहतियात के तौर पर रातभर नदियों में पानी की आवक पर निगाह रखी और नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया 

Hindi News / Kota / Video : कालीसिंध की पुलिया पर 15 और परवन नदी में 20 फीट पानी, देखिए वीडियो में कैसे उफन रही नदियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.