scriptबारिश से 50 हजार हैक्टेयर से ज्यादा फसलें जलमग्न | Fields were submerged due to rain in Kota district | Patrika News
कोटा

बारिश से 50 हजार हैक्टेयर से ज्यादा फसलें जलमग्न

कोटा जिले में लगातार हो रही बारिश से फसलों व लोगों के घरों में हुए नुकसान को देखते हुए लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने जिला कलक्टर से फोन पर बात कर प्रभावित लोगों का सर्वे करवाकर शीघ्र मुआवजा दिलवाने की मांग की है। उधर, हाड़ौती किसान यूनियन की ओर से लगातार बारिश से खेतों में पानी भरने से किसानों को हुए नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है।

कोटाAug 03, 2021 / 09:04 pm

Haboo Lal Sharma

बारिश से खेत जलमग्न

बारिश से 50 हजार हैक्टेयर से ज्यादा फसलें जलमग्न

कोटा. कोटा जिले में लगातार हो रही बारिश से फसलों व लोगों के घरों में हुए नुकसान को देखते हुए लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने जिला कलक्टर से फोन पर बात कर प्रभावित लोगों का सर्वे करवाकर शीघ्र मुआवजा दिलवाने की मांग की है। उधर, हाड़ौती किसान यूनियन की ओर से लगातार बारिश से खेतों में पानी भरने से किसानों को हुए नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है।
यूनियन के जगदीश कुमार ने बताया कि पहले समय पर बारिश नहीं होने व अब पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश से हाड़ौती में करीब 50 हजार हैक्टेयर से अधिक खेतों में पानी भरने से फसलें नष्ट होने के कगार पर है। लगभग 500 से 700 करोड़ रुपए की कृषि उत्पादन की हानि होगी और 50 हजार से अधिक किसान परिवारों को फसल खराबे का नुकसान उठाना पड़ेगा।
यूनियन की ओर से नहरी तंत्र का ड्रेनेज सिस्टम खराब होने से खेतों में बारिश का पानी भरने की समस्या उत्पन्न हुई। ऐसे में जलप्लावन वाले खेतों का सर्वे करवाकर किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि दी जाए। घघटाना निवासी किसान मुकेश कुमार सैनी व मेहराना के कृष्ण कुमार नागर ने बताया कि खेतों में पानी भरने से सोयाबीन व उड़द की फसल खराब होने के कगार पर है।
उधर, भाजयुमो के गिर्राज गौतम ने अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का शीघ्र सर्वे करवाकर लागत के आधार पर सम्पूर्ण फसल का मुआवजा देने की राज्य सरकार से मांग की है। गौतम ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने चम्बल सिंचित क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 1275 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे, लेकिन उसका सदुपयोग नहीं किया गया।

Hindi News / Kota / बारिश से 50 हजार हैक्टेयर से ज्यादा फसलें जलमग्न

ट्रेंडिंग वीडियो