कोटा

ट्रिपिंग फ्री होंगे फीडर, मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति

अजमेर विद्युत वितरण निगम
निगम करेगा 1320 फीडर 15 जुलाई तक ट्रिपिंग फ्री

कोटाJun 15, 2023 / 01:23 am

Narendra

ट्रिपिंग फ्री होंगे फीडर, मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति

रावतभाटा. अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से जहां विद्युत की ट्रिपिंग सर्वाधिक होती है उन फीडर को ट्रिपिंग फ्री करने का अभियान चलाया है। अजमेर डिस्कॉम 1320 फीडर को 15 जुलाई तक ट्रिपिंग फ्री करेगा। यह वह फीडर है, जहां सर्वाधिक ट्रिपिंग होती है। प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण के निर्देश पर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने कार्य प्रारंभ किया है और 33 केवी के 50 फीडर और 11 केवी के 1270 फीडर ट्रिपिंग फ्री किए जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। अभियान के तहत प्रत्येक अधिशासी अभियंता को संबंधित क्षेत्रों में ट्रिपिंग वाले 33 केवी के 1 फीडर को ट्रिपिंग फ्री करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह सहायक अभियंता को 11 केवी के दो और कनिष्ठ अभियंता को 11 केवी के एक फीडर को ट्रिपिंग फ्री करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए आवश्यक सर्वेक्षण किया गया है। जहां जम्पर्स या पोल खराब मिलेंगे, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। जीरो ट्रिपिंग से विद्युत की गुणवत्ता में सुधार और उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
यह फीडर होंगे ट्रिपिंग फ्री
अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एसएन सिंह ने बताया कि निगम की ओर से विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए चित्तौड़गढ़ सर्किल में 105 विद्युत फीडर ट्रिपिंग फ्री किए जाएंगे। अजमेर सिटी सर्किल में 65, अजमेर जिला सर्किल में 70, बांसवाड़ा सर्किल में 74, भीलवाड़ा सर्किल में130, डूंगरपुर सर्किल में 72, झुंझुनूं सर्किल में 143, नागौर सर्किल में 168, प्रतापगढ़ सर्किल में 54, राजसमंद सर्किल में 78, सीकर सर्किल में 201 तथा उदयपुर सर्किल में 160 फीडर 15 जुलाई तक ट्रिपिंग फ्री किए जाएंगे।
रावतभाटा उपखंड में दो फीडर होंगे ट्रिपिंग फ्री
अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता महावीर बैंसला ने बताया कि रावतभाटा उपखंड में रावतभाटा नया बाजार फीडर एवं जावदा का फीडर ट्रिपिंग फ्री करने का लक्ष्य रखा गया है। बोराव और कुंडाल में भी फीडर को कनिष्ठ अभियंता के अवकाश से आने के बाद ट्रिपिंग फ्री किया जाएगा।

Hindi News / Kota / ट्रिपिंग फ्री होंगे फीडर, मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.