शनिवार को बूंदी से पड़ी संख्या में किसान कोटा पहुंचे और संभागीय आयुक्त कार्यालय तक पैदल रैली निकाली। टीलेश्वर स्थित मानव सेवा भवन में किसानों ने भारत माता के चित्र की पूजा की। उसके बाद किसानों की रैली शुरू हुई।
रैली में किसान देश में वहीं रहेगा जो किसानों के साथ रहेगा, देश का हम भंडार भरेंगे, लेकिन कीमत पूरी लेंगे जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। किसानों की तादाद इतनी ज्यादा थी कि वह जिधर से गुजरे उधर ही जाम लग गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर रैली महापड़ाव में तब्दील हो गई।
Read more: क्या हुआ उमा भारती का हाल, जब बच्चे ने पूछा आरक्षण पर सवाल
सरकार की नींद हराम कर देंगे महापड़ाव में भारतीय किसान संघ के प्रांतीय वक्ताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते लहसुन का उचित मूल्य व सरसों व अन्य जिंसों की समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं की गई तो किसान सरकार की नींद हराम कर देंगे। किसानों की आवाज से सरकार के कान नहीं खुले तो मजबूरन किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और हाड़ौती को बंद करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें
थैंक्स मोदी अंकल! ट्वीट करते ही अनाथ बच्चों के लिए भेज दी इतनी बड़ी मदद