कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रविन्द्र कुमार जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2024-25 की फसलों के लिए बीमा कराने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। जिले की फसलवार बीमा प्रीमियम राशि घोषित कर दी गई है। फसल बीमा में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए बीमा कंपनी प्रतिनिधि व कृषक रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नबर 14447 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
राज्य सरकार की ओर से जिले में रबी फसलों के तहत अधिसूचित फसलों में बीमित राशि प्रति हैक्टेयर कृषक की ओर से देय प्रीमियम राशि फसल चना-1409.16 रुपए, धनिया-8105.20 रुपए, मैथी-4525.15 रुपए, सरसों-1540.55 रुपए, गेहूं-1430.27 रुपए, वाणिज्यिक/बागवानी एवं पुनर्गठित मौसम आधारित अधिसूचित फसलें अमरूद-3223.40 रुपए, लहसुन-3621.27 रुपए, टमाटर-3805.85 रुपए, बैंगन-4500, फूलगोभी-6000, आम-5600, आलू-4750 रुपए निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें