कोटा

#CityGuest फेमिना मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार कोटा आई नंदिनी गुप्ता ……दे खिये तस्वीरें…..

कोटा @ पत्रिका. फेमिना मिस इंडिया-2023 का खिताब जीतने के बाद पहली बार अपने घर कोटा पहुंची नंदिनी गुप्ता के स्वागत व सम्मान में पलक पांवड़े बिछा दिए। शहरवासियों का सम्मान पाकर नंदिनी ने कहा है कि शहरवासियों का जो प्यार व सम्मान मिला, उससे मैं अभिभूत हूं। अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनी नंदिनी ने कहा कि गिरते हैं तो हमेशा उठिए, गिरने से ही आप उठेंगे तो देखेंगे कि आप कितना बदल रहे है। कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। अगले साल मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्

May 03, 2023 / 12:03 pm

नीरज गौतम

1/5

फेन्स ने बनाए मिस इंडिया के स्केच

2/5

फेमिना मिस इंडिया नंदिनी मंगलवार को कोटा पहुंची तो रोड शो में जगह-जगह स्वागत किया गया।

3/5

पहली बार घर आई तो करवाया मुंह मीठा।

4/5

फेन्स के साथ सेल्फ

5/5

फेमिना मिस इंडिया नंदिनी मंगलवार को कोटा पहुंची तो रोड शो में जगह-जगह स्वागत किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / #CityGuest फेमिना मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार कोटा आई नंदिनी गुप्ता ……दे खिये तस्वीरें…..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.