कोटा

बीमा क्लेम उठाने के लिए रची दिनदहाड़े 1 लाख रुपए चोरी की झूठी कहानी

Daylight Theft: कोटा ग्रामीण के रामगमंजमंडी थाना पुलिस ने एक दिन पहले दिनदहाड़े 1 लाख रुपए चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि कम्प्यूटर सर्विस शॉप मालिक ने बीमा क्लेम उठाने के लिए रचि थी चोरी की झूठी कहानी।

कोटाJun 01, 2023 / 07:25 pm

Haboo Lal Sharma

बीमा क्लेम उठाने के लिए रची दिनदहाड़े 1 लाख रुपए चोरी की झूठी कहानी

Daylight Theft: कोटा ग्रामीण के रामगमंजमंडी थाना पुलिस ने एक दिन पहले दिनदहाड़े 1 लाख रुपए चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि कम्प्यूटर सर्विस शॉप मालिक ने बीमा क्लेम उठाने के लिए रचि थी चोरी की झूठी कहानी।

एसपी कोटा ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि रामगंजमंडी के जिनियस कम्प्यूटर सेंटर के मालिक असलम खा व राधाकृष्ण पाल की ओर से थाने में 31 मई को दी रिपोर्ट में बताया कि बाजार नं. 2 स्थित कम्प्यूटर सर्विस सेंटर पर दोपहर 12 से 2 बजे करीब अज्ञात व्यक्ति ने 1 लाख रुपए चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए वृत्ताधिकारी कैलाश जिंदल के निर्देशन में थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने दुकान का नजरी निरक्षण किया। साथ ही आसपास के दुकानदारों से चोरी के संबंध में पूछताछ की गई। इसके बाद फरियादी (दुकान मालिकों से) पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो 1 लाख रुपए चोरी होने की घटना झूठी पाई गई। पूछताछ में दुकान मालिकों ने बताया कि बीमा क्लेम उठाने के लिए चोरी की घटना की कहानी बनाकर थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

घटना का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी मनोज कुमार, आरपीएस (प्रो.) ओमप्रकाश विश्नोई, सुरेश कुमार उपनिरीक्षक (प्रो.), कांस्टेबल भूपेन्द्र नागर, बुधराम, वीरेन्द्र व सुरेन्द्र शामिल रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

घटना का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी मनोज कुमार, आरपीएस (प्रो.) ओमप्रकाश विश्नोई, सुरेश कुमार उपनिरीक्षक (प्रो.), कांस्टेबल भूपेन्द्र नागर, बुधराम, वीरेन्द्र व सुरेन्द्र शामिल रहे।घटना का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी मनोज कुमार, आरपीएस (प्रो.) ओमप्रकाश विश्नोई, सुरेश कुमार उपनिरीक्षक (प्रो.), कांस्टेबल भूपेन्द्र नागर, बुधराम, वीरेन्द्र व सुरेन्द्र शामिल रहे।

Hindi News / Kota / बीमा क्लेम उठाने के लिए रची दिनदहाड़े 1 लाख रुपए चोरी की झूठी कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.