नैनवां में बचत खाते के लिए कलेक्शन का काम करने वाले बचत अभिकर्ता कपिल मित्तल ने बताया बचत खातों में जमा कराने के लिए दुकानों से राशि एकत्र कर रहा था। कलेक्शन के दौरान ही दो सौ का एक नकली नोट निकला तो उसे अलग रख दिया। शनिवार शाम को कलेक्शन करने गया तो समोसे का ठेला लगाने वाले मुरली साहू ने भी उसे कोई दो सौ का नकली नोट थमाए जाने की बात कही। मुरली ने नोट दिखाया तो दोनों नोटों के नम्बर एक ही निकले। मुरली साहू ने बताया कि दिन में कोई समोसे खाने आए थे, जो समोसे खाकर नोट थमा गए। समोसों के पैसे कटवाकर बाकी राशि भी ले गए।