बारिश के बावजूद पौधारोपण कार्यक्रम में बटालियन के कमांडेट आइपीएस जय यादव,अन्य अधिकारी, अतिथि तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। यादव ने कहा कि जवानों ने अपनी मेहनत से पथरीली जमीन पर ऑक्सीजोन विकसित कर दिया है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की भी प्रशंसा की।
11 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य बटालियन के डिप्टी कमाण्डेंट पवन कुमार जैन ने बताया कि इस मानसून में भी मैदान में खाली पड़े भाग मे 10 से 11 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इसे हांसिल करने के लिए जवान दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने भी जवानों की मेहनत को सराहा और कहा कि आने वाले दिनों में घने जंगल की तरह दिखने लगेगा। यह ऑक्सीजोन पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा।
इनका मिला सान्निध्य इस अवसर पर सचिव नगर विकास न्यास राजेश जोशी, सेन्ट्रल एक्सीलेंसी पार्क के डिप्टी डायरेक्टर एस.एल. जांगिड़, होर्टिकल्चर विषेषज्ञ पी.के. गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अनुज दायमा, कमलदीप सिंह सहित बटालियन पुलिस उपअधीक्षक तरुणकान्त सोमानी व हेमन्त गौतम व अन्य आरएसी जवान उपस्थित रहे।
ऑक्सीजोन हो रहा है विकसित मैदान में विभिन्न वाटिकाओं में 22 हजार से अधिक पौधे पहले से ही लगाए गए हैं। परिसर में विभाग ने तालाब भी विकसित कर लिया है। इससे पौधों को सींचने में भी कोई समस्या नहीं आती है। यहां आम,अमरूद, हारसिंगार, आंवल, कदम्ब, पीपल, बड़, गुलमोहर विभिन्न प्रजातियों के पौधे हैं।
अन्य जगहों पर भी पौधारोपण शहर में जगह जगह पौधारोपण किया गया।राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत बोरखेउ़ा क्षेत्र स्थित बालाजी आवास द्वितीय में पौधारोपण किया गया। समिति के सचिव रमेश महावर ने बताया कि कॉलोनी स्थित पार्क मंे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम खटाना रहे। दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष गजेन्द्र यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
भार्गव संकलन एवं शोध संस्थान की ओर से भार्गव जन उपयोगी भवन के पास पौधारोपण किया।अध्यक्ष हेमराज भार्गव ने बताया कि समिति के संारक्षक सत्यनारायण शर्मा, भूपेन्द्र भार्गव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।