सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से लेकर अब तक आयोजित 2025 सेशन में 88372 लाभार्थियों को पहली डोज लगी तो 22902 दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं। पहली डोज लगवाने वालों में 50857 वरिष्ठ नागरिक, 16643 हैल्थ केयर वर्कर्स, 15859 फ्रं टलाइन वर्कर्स, 5013 गंभीर बीमारियों से ग्रसित कॉमोर्बिडिटिज वाले व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, अब तक 12414 हैल्थ केयर वर्कर्स व 10488 फ्रंटलाइन वर्कर्स दूसरी डोज भी लगवा चुके हंै।
106 साल की वृद्धा ने भी लगवाई डोज मोड़क सीएचसी पर सेशन पर कमलपुरा के पास गुरजरियाखेड़ी गांव की 106 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिना किसी भ्रम आौर डर के सभी वरिष्ठ नागरिक को आगे आकर वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। साथ ही, अन्य लोग भी अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।
जिले में रविवार को 40 साइट पर कोविड टीकाकरण सेशन आयोजित किए जाएंगे। इनमें 18 प्राइवेट अस्पताल और 22 सरकारी साइट शामिल हैं।