सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : चंबल औद्योगिक क्षेत्र, मल्टीमेटल के सामने, सूरसागर 1, 2, 3 , इंदिरा गांधी नगर, बॉम्बे योजना, अपना घर योजना, जेके नगर, उद्योग नगर थाना, लोहारिया बस्ती, अराफात केमिकल, मोबाइल टावर, जेके पोस्ट ऑफिस, कंसुआ कार बाजार, शिवाजी पार्क, ईएसआई डिस्पेंसरी आदि।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक : स्वामी विवेकानन्द नगर सेक्टर 1 से 10 तक, विवेकानन्द नगर, टैगोर नगर, बोम्बे योजना, आरकेपुरम ई आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक : गुमानपुरा, न्यू कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, वल्लभबाड़ी, हनुमान मंदिर के पास, पवन दूध डेयरी, गुरुद्वारा, यादव मोहल्ला, गौरव प्लाजा, पुलिस चौकी गुमानपुरा, बीएसएनएल कार्यालय, जोधपुर स्वीट्स के पीछे, जनकदीप कॉम्प्लेक्स, कांग्रेस कार्यालय, माणक भवन, गुमानपुरा- कोटड़ी रोड कृष्णा मार्बल के पास, वैभव अपार्टमेंट के पास आदि।
सुबह 9 से 10.30 बजे तक : सेंटपॉल स्कूल के पास, सीएडी रोड, अभय कमांड स्टेशन के आसपास आदि।सुबह 11 से शाम 4 बजे तक : रोड नंबर 6, 7, बूंदी सिलिका, पोद्दार इंडस्ट्रीज एरिया, जूता फैक्ट्री के पास, नालंदा स्कूल के पास, नालंदा स्कूल के पीछे पटेल टायर वाली गली आदि।