यह भी पढ़ें
दशहरा मेलाः पूरा नहीं हुआ विकास का कोटा, भव्यता का पड़ेगा टोटामिलेंगी और भी कई सुविधाएं कोटा की विद्युत वितरण व्यवस्था संभाल रही निजी कंपनी सीईएससी जल्द ही मोबाइल बिलिंग एंड कंप्लेंट एप का तोहफा देने जा रही है। कंपनी ने अपनी पहली सालगिरह पर कोटा वासियों को यह तोहफा देने का फैसला किया है। सीईएससी के सीईओ राजस्थान अमरनाथ सिंह ने बताया कि इस एप को दिवाली के आसपास लॉन्च कर दिया जाएगा। इस एप में ऑन लाइन बिलिंग के अलावा उपभोक्ताओं की सुुविधा के लिए कई जरूरी फीचर्स दिए जाएंगे। इस एप के जरिए उपभोक्ता अपनी रीडिंग देख सकेंगे। इसके साथ ही पुराने बिल और उनके जमा करने की तारीख आदि जानकारी
यह भी पढ़ें
मुकुंदरा हिल्स को आबाद करेंगे रणथंभौर के टाइगर 2000 स्मार्ट मीटर लगे अमरनाथ ने बताया कि कोटा देश का पहला शहर है जहां पर 2000 से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगे हुए है। साथ ही दावा किया है कि सितंबर अंत तक 20 हजार उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। जिनके स्मार्ट मीटर लग गए हैं वह अपने विद्युत उपभोग को ऑनलाइन देख सकते हैं साथ ही उनकी बिजली में फाल्ट और मासिक उपभोग की जानकारी सीधे सीईएससी को मिल जाती है।
यह भी पढ़ें
आईटीआई में कितनी ट्रेड हैं, नहीं बता सके तकनीकी शिक्षा उपनिदेशक छीजत हुई 5 फीसदी कम बिजली कंपनी के सीईएससी के सीईओ अमरनाथ ने बताया कि उन्होंने पिछले 1 साल में छीजत को घटाकर 24 फीसदी कर दिया है जबकि जब उन्होंने काम संभाला था तब यह 29 फीसदी थी। इसके लिए उन्होंने 11000 नए कनेक्शन 1 साल में दिए हैं, इनमें 6 हजार कनेक्शन लेने वाले वे उपभोक्ता है। जिनके पास कभी बिजली नहीं थी। वे चोरी या दूसरे से लेकर उपभोग कर रहे थे। अमरनाथ ने दावा किया है कि वे छीजत को कम कर 15 फीसदी के नीचे ले जाएंगे।