यह भी पढ़ें
#Patrika #Impact: मुक्तिधामों के बाद अब शहर के कब्रिस्तानों की भी दशा सुधरी
कहां क्या आयोजन
ऑल इंडिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष लियाकत हुसैन अंसारी ने बताया कि कमेटी की ओर 29 नवंबर को श्रीपुरा सुभाष सर्किल, 30 नवंबर को विज्ञान नगर के नूरी जामा मस्जिद चैराहा, 01 दिसम्बर को पाटनपोल के भट्टजी घाट पर जश्ने ईदमिलादुन्नबी के जलसे आयोजित होंगे। जलसों में ख्यातनाम उलेमा तकरीर पेश करेंगे। कमेटी की ओर से 2 दिसम्बर को नयापुरा स्थित चमन होटल से जुलूस निकाला जाएगा। यह अग्रसेन चौराहा, जयपुर गोल्डन रोड, गीता भवन होते हुए सब्जीमंडी पहुंचेगा। यहां जलसे का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें
विलासगढ़ की इन राजकुमारियों ने किया था जल जौहर, पद्मावती की तरह इतिहास में नहीं मिली जगह
2 को लंगर भी लगेगा
जश्नेबरकात आले मुस्तफा लंगर कमेटी की ओर से शेर वाले बाबा के पास बैठक आयोजित की गई। कमेटी के अध्यक्ष आबिद कागजी ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ कि कमेटी की ओर से कोटड़ी क्षेत्र में एक दिसम्बर को जलसे का आयोजन किया जाएगा, वहीं 2 को लंगर होगा।
यह भी पढ़ें
कोटा से कोचिंग करने के लिए देना पड़ेगा अब ये नया टैक्स
सलातोसलाम पढ़ा, झंडा फहराया, नए कोटा में भी होंगे जलसे
विज्ञान नगर स्थित नूरी जामा मस्जिद में ईदमिलादुन्नबी का चांद दिखाई देने के बाद पैगम्बरे इस्लाम पर सलातोसलाम पढ़ा गया व मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का झंडा फहराया गया। मोहम्मद लुकमान रिजवी ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर नात की महफिलें, फातिहाख्वानी व लंगर के आयोजन होंगे। ईद मिलादुन्नबी पर मस्जिद से जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस कमेटी के सदर अफजल अंसारी ने बताया कि यह क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए मस्जिद पहुंचेगा। घंटाघर क्षेत्र में पहली तारीख से 2 दिसम्बर तक अंसारी जमातखाने में महिलाओं के जलसों के आयोजन होंगे। इन्दिरा कॉलोनी विज्ञान नगर स्थित मदनी जामा मस्जिद में अराकिने कोसर रजा नौजवाने कमेटी की ओर से परचम लहराया गया।