
तकनीकी शिक्षा मंत्री का पीएम पर तीखा हमला, बोले- नेहरू से बड़ा दिखना चाहते हैं मोदी जो नकल से मुमकिन नहीं
कोटा. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। डॉ. गर्ग ने मोदी पर देश को तानाशाही की ओर धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पूरा जोर व्यक्तिवादी पूजा पर है। यही वजह है कि पार्टी के संस्थापकों के बाद अब भाजपा के बैनरों से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के फोटो गायब हो गए। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मोदी को मार्केटिंग गुरू करार देते हुए कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरह ही आर्टिफिशियल पॉलिटिक्स इजाद करने में जुटे हैं। जो देश के लिए बेहद घातक साबित होगी।
राजस्थान के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग रविवार को राजीव गांधी स्टडी सर्किल के कार्यक्रम में शरीक होने कोटा आए थे। इस दौरान राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने बीते पांच सालों में वैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता और प्रतिष्ष्ठा को कड़ा आघात पहुंचाया है। खास संगठन मुख्यालयों में बैठे लोगों को प्रशासनिक व्यवस्थाओं में लेटरल एंट्री देकर सिस्टम को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। आलम यह है कि संगठन के लोगों को मंत्रालयों में विशेष कार्याधिकारी बनाकर मंत्रियों तक को नियंत्रित किया जा रहा है। पहले अफसर मंत्री के मातहत होते थे अब अफसर मंत्री को डिक्टेट कर रहे हैं।
वक्त का इशारा तानाशाही की ओर
डॉ. गर्ग ने कहा कि बीते पांच सालों में मंत्री और अफसर तो नाम के थे, लेकिन सरकार महज एक ही व्यक्ति चला रहा था। ऐसा नहीं है कि वन मैन शो पहले नहीं हुए, लेकिन उसमें भी सामूहिक निर्णय और जिम्मेदारियां होती थीं, लेकिन अब तो आलम यह है कि पहले पार्टी बनाने वालों को किनारे लगाया गया और फिर जो अमित शाह केंद्र में उनकी सरकार लाए उनके फोटो और नाम तक चुनावी बैनर और होर्डिंग से हटा देना नई तानाशाही की ओर इशारा करता है। हालांकि जनता खास तौर पर राजस्थान की आवाम ने इस डिक्टेटरशिप को रोक बदलाव लाने का फैसला कर लिया है। पहले विधानसभा और अब लोकसभा चुनाव में यह दिखाई भी दे जाएगा।
Published on:
08 Apr 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
