कोटा. शिक्षा की काशी कोटा भावी इंजीनियर-डॉक्टर्स के अभिनंदन को तैयार हो गई है। जैसे-जैसे सीबीएसई-आरबीएसई की परीक्षाएं खत्म होती जा रही हैं, कोटा में देशभर से मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शिक्षा नगरी कोचिंग विद्यार्थियों से गुलजार है। स्टेशन से कोचिंग विद्यार्थियों की चहल-पहल शुरू हो जाती है।
कोटा•Apr 04, 2023 / 12:00 pm•
नीरज गौतम
कोचिंग में प्रवेश के बाद खुशनुमा नजर आए पेरेंटस।
प्रवेश फार्म भरने में व्यस्त विद्यार्थी।
सेल्फी लेती बालिकाएं।
अभिभावकों के साथ सेल्फी लेते बच्चे
प्रवेश के लिए कतारबध्द विद्यार्थी।
कोचिंग संस्थान में प्रवेश के लिए लगी भीड़।
Hindi News / Photo Gallery / Kota / भावी डॉक्टर-इंजीनियर से गुलजार शिक्षानगरी